सरकार की इस पेंशन योजना का उठाये जरूर लाभ वर्ना बाद में होगा पछतावा

सरकार कुछ नया करती ही रहती है सरकार ने आम आदमी की सुरक्षा के लिये विभिन्न योजनाऐं चला रखी है लेकिन उनमें एक बहुत ही खास स्कीम ऐसी है जिससे बुढापे की चिंता से मुक्ति मिल जाएगी वो स्कीम हैं अटल पेंशन योजना यह सरकार की खास योजना है इसके द्वारा आप को 60 वर्ष की आयु के बाद प्रति महीना पांच हजार रुपये तक की पेंशन मिलेगी खास बात यह है कि इसका प्रत्येक व्यक्ति लाभ ले सकता है अमीर और गरीब सब इस योजना में शामिल हैं।

इन्हें भी पढें – 

जियो दे रहा है 350 रूपये में सब कुछ फ्री

मार्किट में आया जियो सेटअप बॉक्स

यहाँ मिलते है 500 रुपये में फ़ोन और 20 रुपये में कवर ग्लास

कैसे लाभ उठाये – इस योजना के लिये 18 से 40 वर्ष तक का व्यक्ति पात्र हैं अठारह वर्ष के व्यक्ति के लिये न्यूनतम मासिक किस्त 42 रुपये और अधिकतम किस्त 210 रू हैं न्यूनतम राशी देने पर प्रत्येक माह एक हजार और अधिकतम राशी का भुगतान करने वाले को प्रति माह पाँच हजार की गारंटी है यह किस्तें साठ साल तक कि आयु पूरी होने तक संबंधित व्यक्ति के बैंक खाते से प्रति महीना कटती रहेंगीं और फिर स्वयं हर महीने खाते में आती रहेगी।

योजना का लाभ उठाने के लिए नज़दीकी बैंक से संपर्क करें हर बैंक में इसकी सुविधा उपलब्ध हैं जितनी कम उम्र होगी उतनी ही क़िस्त कम होगी।

आप भी इस पेंशन का जरूर लाभ उठाएं आपको कैसी लगी जानकारी हमे जरूर बताएं अगर आपको जानकारी पसंद आयी तो लाइक और शेयर करना न भूलें आप भी नयी नयी जानकारी के लिए हमे फॉलो करें।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *