सबसे जहरीला बीज जो एक ही बीज कर देता है असर जरूर पढ़े आप भी
कुछ चीजों के बारे में हमे ज्ञान नहीं होता है इसलिए हम आपके लिए ये जानकारी लेकर आये है आपने कनेर के बारे में तो सुना ही होगा और शायद आप अच्छी तरह से जानते भी होंगे आपने इसके फूलों का का भी प्रयोग किया होगा इसके फूल पीले रंग के होते हैं कनेर भारत के लगभग सभी भागों में पाया जाता है इसके पूलों के अलाबा इसकी पत्तियां औषधीय गुणों से युक्त होतीं हैं और कई उपचार में काम आती हैं आज मैं आपको कनेर के बीज के बारे में बताने जा रही हूँ।
Also Read –
आपके सोने का तरीका आपका स्वभाव बताता है
सिर्फ पानी में मिला कर पी ले ये असर खुद दिख जायेगा
आपको बता दें कि इसके बीज की गिनती दुनिया के सबसे जहरीले बीजों में की जाती है कई वैज्ञानिकों ने इस पर रिसर्च की है और इसके बारे में बताया है कि कनेर का एक बीज भी इंसान की जान ले सकता है।
कनेर का जहर डाइगाक्सीन ड्रग की तरह होता है डाइगाक्सीन दिल की धड़कन को बहुत तेजी से कम करता है आपको बता दें कि कनेर का एक बीज डाइगाक्सीन की 100 टेबलेट्स के बराबर होता है कनेर का बीज पहले दिल की धड़कन को धीमा करता है और इसके बाद अचानक दिल की धड़कन को रोंक देता है जिससे व्यक्ति की तुरंत मौत हो जाती है।
आप के लिए यह जानकारी बहुत काम आने वाली है आपको हमारे द्वारा दी जानकारी कैसी लगी हमे जरूर बताये ऐसी ही नयी नयी जानकारी के लिए हमे फॉलो करें।