रोज़बुज़्ज़ से कैसे पैसे कमाये हिंदी में जानकारी
रोज़बुज़्ज़ से कैसे पैसे कमाये हैल्लो दोस्तों आपके लिए फिर से आज एक नयी पोस्ट लेकर आई हूं जिससे आप पैसा कमा सकें RozBuzz App Se Paise Kaise Kamaye वैसे तो google पर पहले से ही इतनी ऐप्प है जिनसे पैसा कमाया जा सकता है उन एप्प्स में से एक ऐप्प का नाम RozBuzz है ये ऐप्प Uc news , Newsdog जैसी ऐप्प है ये ऐप भी ठीक उसी तरह काम करने का मौका देती है जैसे की उस न्यूज़ साइट ।
कुछ ऐप्प हमारे इंडिया में बहुत पॉपलुर है क्योकि लोग उनके बारे में जानते है वो ऐप काफी पुरानी भी हो गयी है कुछ ऐप जो नयी है उनके बारे में लोगो को जानकारी कम है लेकिन कोई बात नहीं हम आपको आज यह जानकारी देगे जिससे आप Rozbuzz से पैसे कमा सकते है RozBuzz wemedia एक ऑनलाइन इनकम साइट है जिस पर आप आर्टिकल लिख कर पैसा कमा सकते है।
रोज़बुज़्ज़ से कैसे पैसे कमाये
अगर आपने कभी पहले uc news या फिर newsdog पर काम किया है तो आप के लिए rozbuzz पर काम करना कोई मुश्किल बात नहीं है या फिर अगर अपने newsdog पर काम नहीं किया है तो आप
ये पोस्ट पढ़ कर भी newsdog पर अकाउंट बना कर पैसा कमा सकते है।
Newsdog se paise kaise kamaye
रोज़बुज़्ज़ क्या है।
Rozbuzz Kya Hai:Rozbuzz एक wemedia प्लेट्सफॉर्म है जहाँ पर ऑनलाइन आर्टिकल लिख कर पैसा कमा सकते है ये भी uc news और newsdog की तरह हमे ऑनलाइन काम करने का मौका देती है इस पर हम अपनी जानकारी को शेयर कर सकते है अब हम बात करेंगे की rozbuzz पर अकाउंट कैसे बनाएं।
रोज़बुज़्ज़ पर अकाउंट कैसे बनाये।
• सबसे पहले हम RozBuzz की website पर जाना होगा ।
• जब आप इस साइट को ओपन करेगे तो आपके सामने एक नया page ओपन होगा।
• आपके सामने जो page ओपन होगा उसमे आपको phone लिखा हुआ नज़र आएगा उसमे आप अपना फ़ोन नंबर ऐड करें उसके बाद आप send ऑप्शन पर क्लिक करें।
• उसके बाद आप के मोबाइल फ़ोन पर एक otp आएगा उस otp को आप नीचे दिए गए box में लिखें।
• अब आप एक पासवर्ड बनाये पासवर्ड ऐसा बनाएं Kiran12345
• अब आप सबमिट पर क्लिक करें।
• आपके सामने अब एक दूसरा page ओपन होगा जिसमें आपको अपनी सभी details add करनी है।
Wemedia Name
Wemedia name में आप वो नाम लिखे जो आप wemedia account में चाहती है।
Description
आप description में अपने अकाउंट के बारे में थोड़ी सी जानकारी लिखे की आपके अकाउंट पर किस टाइप के टॉपिक पर आर्टिकल मिलेंगे।
Avtar
अब आपको avtar में एक फोटो अपलोड करनी है जो आपके Rozbuzz के अकाउंट पर दिखेंगी।
Profession Field
इसमें आप जो भी category सेलेक्ट करना चाहते हो वो कर सकते है।
Language
आप इसमें लैंग्वेज सेलेक्ट करें जो भी आप चाहते है।
Email Address
इसमें आपको email id डालनी हैं।
ऐसे ही सभी जानकारी आप fillup कर सकते है आपका RozBuzz पर account बन चूका है आपके पास 2 या 3 दिन में account apporve का mail आ जायेगा।
अब आप daily नए नए आर्टिकल लिख कर पोस्ट करें और income earn करें।
आज मैंने आपको बताया कि कैसे आप Rozbuzz wemedia पर अकाउंट कैसे बनाये और ऑनलाइन इनकम एर्न करें अगर आपके मन में पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो हमसे पूछ सकते है।
आपको कैसी लगी मेरी पोस्ट “RozBuzz App Se Paise Kaise Kamaye” प्लीज नीचे कमेंट बॉक्स में लिख कर जरूर बताएं।