रिलायंस जियो बंद करेगी कुछ शहर में जिओ की सर्विस
ऐसा सुनने में आ रहा है की जिओ की सर्विस को बंद किया जा सकता है लेकिन कहा पर या सभी शहर में आइये जानते है रिलायंस जियो को बाज़ार में आये लगभग 2 साल से ज्यादा का समय हो चुका है,लेकिन आज भी जियो टेलिकॉम जगत की नंबर वन कंपनी बनी हुई है इसके साथ ही सबसे बेस्ट ऑफर और मुफ्त सेवा देकर अपने लांच से लेकर अब तक देश भर में ग्राहकों की पहली पसंद भी बनी हुई है देश में इंटरनेट के क्षेत्र में डिजिटल क्रांति ला कर कंपनी ने सभी को बड़ा तोहफ़ा दिया है आज के समय में देश के हर गांव और शहर में यदि स्कूल का बच्चा भी इंटरनेट का लाभ उठा प् रहा है तो,इसकी सबसे बड़ी वजह जियो ही है।
इन्हें भी जरूर पढ़ें –
प्रियंका गांधी जी राजनीतिक में आने से क्यो हुई नाराज ये
सभी टेलीकॉम पर 35 रुपये का रिचार्ज की हो गयी छुट्टी सिर्फ ये करवाना होगा रिचार्ज
देश का सबसे बड़ा नेटवर्क जियो अब एक बड़े प्रॉब्लम में फस गया है,जिस से निकलने में जियो को काफी समय लग सकता है दरअसल पिछले कुछ दिनों में मीडिया में ऐसी कुछ खबरें टूल पकड़ते जा रहा है की जियो की सर्विस अब देश में दिल्ली,मुंबई के साथ कोलकाता और महाराष्ट्र के कुछ जिलों में बंद हो जाएगी इसका सबसे बड़ा कारण है जियो के रिलायंस कम्युनिकेशन के टावर और नेटवर्क पर निर्भर होना वैसे तो रिलायंस कम्युनिकेशन और रिलायंस जियो एक ही फैमिली के लोगों की कंपनी है लेकिन दोनों ही कंपनियों के अपने अलग बिज़नेस और टेलिकॉम स्पेक्ट्रम है।
इस लिए देश के कई राज्यों में जियो अपनी सर्विस रिलायंस कम्युनिकेशन के जरिये लोगों तक पहुँचाता है,यानि की देशभर में जियो के कई लाख यूजर्स किसी और कंपनी के नेटवर्क पर जियो की सर्विस का लाभ उठाते है इस कारण कुछ कारणवश जियो और रिलायंस टेलिकॉम के बीच एक बड़ी डील होने वाली है,जिसके जरिये देश के इन तीन राज्यों में जियो का आगे का भविष्य निर्धारित होग यानि की किसी कारण यदि यह डील फाइनल नहीं होती है तो रिलायंस कम्युनिकेशन जियो को अपने नेटवर्क की सर्विस नहीं देगा जिसके कारण कई राज्यों में जियो की सर्विस स्थगित की जा सकती है।
आपको कैसी लगी जानकारी हमे जरूर बताएं जानकारी पसंद आई तो लाइक और शेयर जरूर करे ऐसी ही नई नई जानकारी के लिए हमे फॉलो करें।