रक्षाबंधन क्यों है इस बार और क्या है खास मूहर्त
रक्षाबंधन क्यों है इस बार और क्या है खास मूहर्त
हैल्लो दोस्तों आज की सबसे लेटेस्ट न्यूज़ यही है कि रक्षाबंधन कैसे बनाये और उसका शुभ मुहर्त क्या है आप पोस्ट को जरूर पढ़े इसमें आपको रक्षाबंधन से जुडी सभी बातें की जानकारी मिलेगी।
भाई बहनों के प्रेम का त्यौहार रक्षाबंधन और सावन मास की पूर्णिमा को माना जाता है और रक्षाबंधन 26 अगस्त 2018 रविवार के दिन है और ज्योतिषी के अनुसार इस बार रक्षाबंधन को भद्रा नहीं है और करीब 11 घंटे तक राखी बांधने का मुहूर्त है दरअसल ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भद्रा सूर्योदय के पहले ही खत्म हो रही है और रक्षाबंधन के दिन राखी बांधने का समय में बदला नहीं रहेगा और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भद्रा मुहूर्त में राखी नहीं बांधी जा सकती है।
मेरी तरफ से आपके लिए रक्षाबंधन का तोहफा
http://askinhindi.in/wish
राखी बांधने का शुभ मुहूर्त
राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 5:59 से शाम 5:25 तक रहेगा और इस बार बहने शाम 5:25 तक राखी बांध सकती है और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रक्षाबंधन के दिन थाली सजाकर भाई की आरती उतारने चाहिए और मंत्र के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाना चाहिए भाई बहनों को प्रेम का यह अटूट त्यौहार होता है| जिसे हमें उत्सव के लिहाज से मनाना चाहिए
इस दिन बहनें अपने भाई पर लंबी उम्र की कामना करती है| वही भाई भी उनकी रक्षा का वचन देता है और जिस रक्षासूत्र में महान शक्तिशाली राजा बलि को बांधा गया था वही सूत्र में तुम्हें जानता हूं तुम अडिग रहना मेरे रक्षा के संकल्प में कभी भी विचलित मत होना यह कह कर रक्षाबंधन के दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है।
दोस्तों आप जरूर पोस्ट के हिसाब से रक्षाबंधन बनाएं।