रातों रात सस्ता हुई ये चीज़े इन पर नहीं होगी कोई GST
हेल्लो दोस्तों रातों रात सस्ती हुई ये चीज़े आप भी पढ़े और जान ले वो चीज़े क्या है जिन पर जी एस टी नहीं है।
इतिहास का सबसे बड़ा फैसला 100 चीजें हुई सस्ती | पिछले शनिवार जीएसटी की 28 वीं बैठक थी जिसके बाद काफी चीजे सस्ती हुई है अगर आप जानना चाहते है कि वह कौन सी चीजे है जो सस्ती हुई है तो आप यह पोस्ट पूरा पढ़े |
बैठक के बाद वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने मीडिया में यह बताया कि अब सेनेटरी पैड्स को जीएसटी के दायरे से बाहर कर दिया गया है मतलब इसमें कोई भी जीएसटी नहीं लगेगा इसके अलावा जीएसटी परिषद में 500 की जगह ₹5000 से कम मूल्य के जूतों पर 12% से घटाकर 5% का टैक्स लगा दिया है |
इलेक्ट्रॉनिक्स के सामान जैसे वैक्यूम क्लीनर रेफ्रिजरेटर, और इलेक्ट्रॉनिक्स के दर्जनों सामानों पर जीएसटी 28% से घटाकर 18% कर दिया है तो ऐसे में इलेक्ट्रॉनिक्स के सामान खरीदने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है और अभी दिवाली भी आ रही है जिसमे धनतेरस में लोग इलेक्ट्रॉनिक का अमन खरीद सकते है।
इलेक्ट्रॉनिक्स के अलावा हैंडलूम की दरिया, हजार से कम हाथ से बनी टोपिया, फर्टिलाइजर ग्रेट का फास्फोरिक एसिड, और हाथ से बने कार्पेट, पर 12% जीएसटी से घटाकर सिर्फ 5% जीएसटी कर दिया गया है , जिससे कुटीर उद्योग वालो को बहुत फायदा होगा।
हैंडबैग, लकड़ी से बने फ्रेम, स्टोन आर्ट स्टेचू, आदि पर 18% जीएसटी से घटाकर 12 % कर दिया गया है इससे अब आप घर को सजाने के लिए सामान खरीद सकते है |
पेट्रोल डीजल में इस्तेमाल होने वाला है इथेनॉल, 1000 रुपए तक के फुटवेयर पर 18 % जीएसटी से घटाकर 5 % कर दिया गया है |
दोस्तों अगर आपको यह उपयोगी हो तो आप इसे दोस्तों घरवालो, पड़ोसी और रिश्तेदारों के साथ शेयर करे जिससे अधिक से अधिक लोगो को इन सब के बारे में पता चल सके और वह पुराने दाम में सामान ना खरीदे