Quora Kya Hai

कोरा क्या है कोरा को कैसे यूज़ करें हिंदी में जानकारी

‘Quora kya hai कोरा एक मेगा वेबसाइट है इसमें दुनिया के फैले ज्ञान को बढ़ाना है कोरा में जुड़े लोगों के ज्ञान को बांटना है कोरा में उस ज्ञान को बाँटा जाता है जिसकी हम कल्पना नहीं कर सकते है Quora का मकसद है जिन लोगो के पास ज्ञान है

और जिनको ज्ञान की जरुरत है वो Quora से जुड़ सके और अपने ज्ञान से दुनिया में फैला सके।

“Quora Kya Hai “ इसमें सभी लोग सवाल और सवालों के उत्तर संग्रहित किये जाते है कुछ लोग Quora पर अपने नेटवर्क को फैलाने के लिए इसका उपयोग करते है सीधे सीधे शब्दों में बोले तो Quora सवाल और जवाब देने वाली साइट है Quora को उपयोग करने वाले लोग सवाल पूछते है और उपयोग करने वाले ही उस सवाल का जवाब देते है अपनी जानकारी को दूसरे के साथ साँझा करते हैं।

कोरा क्या है कैसे यूज़ करें

Quora का मकसद लोगों को सभी विषय पर जानकारी देना है Quora 2010 में जनता को उपलब्ध करायी गयी।

Quora Kya Hai

Must Read – RozBuzz Se Paise Kaise Kamaye

कोरा को कैसे यूज़ करें

आप अपने फेसबुक या फिर ईमेल आईडी से Quora को लॉगिन कर सकते है जब आप लॉगिन कर लेंगे तो उसके बाद आप अपने मित्रों को ढूंढ सकते है फिर आपको एक पेज दिखेगा।

सर्च

आप सर्च करके सवाल को पूछ सकते है या फिर किसी फ्रेंड को सर्च कर सकते है अगर आप सवाल पूछना चाहते है तो आप सवाल लिखें और सवाल को आप स्पष्ट रूप से देख ले की वो स्पष्ट लिखा हुआ है

या नही क्योकि अगर वो सवाल स्पष्ट लिखा हुआ नहीं होगा तो जवाब देने वालों को परेशानी होगी जिससे वो सवाल को समझ नही पायेंगे।

फीड

इसमें Quora को उपयोग करने वालो को एक timeline दिया जाता है जिसमे वो अपने रूचि के विषयों पर ज़्यादा ध्यान दिया गया है

आप जिन विषयों में रूचि रखते है ज़्यादातर उनके ही सवाल और जवाब देने में ज़्यादा ध्यान दे आप Quora पर अगर आपका अनुभव अच्छा  आपकी feed पर depend करता है feed उन विषयों ,लोगों को दिखाता है जिनको आपने साँझा किया है।

Quora Kya Hai

सेटिंग

आप Quora में उन सभी टॉपिक को चुन सकते है जिन में आप रूचि रखते है

आप उन सभी सवालों के जवाब दे सकते है आपने जिन टॉपिक को ऐड किया है अगर आप Quora की नोटिफिकेशन लगातार अपडेट हो रहे है

तो उन को बंद भी कर सकते है आप Quora की सेटिंग में जाकर नोटिफिकेशन को बंद कर सकते है।

इनबॉक्स

Quora में भी एक inbox प्रदान किया गया है जिसमे आपको Quora के उपयोगकर्तो को मैसेज भेजने की अनुमति प्रदान करता है

इस इनबॉक्स से आप बाहर के लोगो से जुड़ सकते है ये बहुत ही बड़ा जरिया है हमारे किये नए मित्र बनाने का जिनको हम नहीं जानते हैं।

अपवोट और डाउन वोट

Quora के उपयोग करने वालो ये अपवोट और  डाउन वोट की सुविधा उपलब्ध करती है जिन उपयोगकर्ता को किसी के जवाब ज़्यादा पसंद आता है तो वो उसको अपवोट करते है

यह Quora की सेटिंग का सबसे बड़ा ऑपरेटिंग सिस्टम में से एक है

जिस सवाल के जवाब को ज़्यादा अपवोट दिए जाते है उनको एक अलग ही शीर्ष स्थान दिया जाता है।

रिपोर्ट

Quora को उपयोग करने वाले किसी गलत सवाल ,उत्पीड़न या फिर किसी स्पैम लेख की रिपोर्ट कर सकते है जिसके बाद लेख की जांच की जाएगी।

सुझाव

Quora में एक सुझाव का भी ऑप्शन दिया जाता है बहुत बार हमें Quora के लेख पर सुधार का सुझाव दिया जाता है

जो भी लेखक़ होता है उसको संदेश भेजा जाता है इसके बाद लेखक सुझाव पर विचार भी कर सकता है Quora पर कुछ खास लेखक है।

नाम और पहचान

Quora को उपयोग करने वालो को अपनी प्रोफाइल बनाने की अनुमति देता है उसमे उपयोगकर्ता अपनी फोटो, फॉलोवर्स या खुद के पूछे गए सवाल जवाब को भी ऐड कर सकते है

कोरा पर अपनी साम्रगी को निजी रखने के लिए निजी के ऑप्शन को भी चुन सकते है।कोरा में बिना नाम के भी पोस्ट कर सकते है जिससे नाम को छुपाया जा सकें।

बेस्ट कोरा मेंबर्स

Quora में जिस उपयोगकर्ता ने विशेष योगदान दिया है उन लेखकों को पुरस्कार भी दिए जैसे कपडे, बुक।

आज हमने दोस्तों आपको ये बताया कैसे Quora को ज्वाइन करे और अपने ज्ञान को कैसे बढ़ाएं।

आपको कैसी लगी हमारी पोस्ट Quora Kya Hai Quora Ko Kaise Use Kare हमें कमेंट करके जरूर बताए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top