पितृपक्ष कब है और जानिये कौन से दिन कौन सा श्राद्ध है

हेल्लो दोस्तों पितृपक्ष अब शुरू होने वाले है लेकिन कौन से दिन कौन सा श्राद्ध है इसकी जानकारी हम आपको नीचे पोस्ट में देगे।

पूर्णिमा से अमावस्या के ये 15 दिन पितरों को कहे जाते हैं इन 15 दिनों में पितरों को याद किया जाता है और उनका तर्पण किया जाता है श्राद्ध को पितृपक्ष और महालय के नाम से भी जाना जाता है इस साल 24 से 8 अक्टूबर तक श्राद्धपक्ष रहेगा जिन घरों में पितरों को याद किया जाता है वहां हमेशा खुशहाली रहती है इसलिए पितृपक्ष में पृथ्वी लोक में आए हुए पितरों का तर्पण किया जाता है जिस तिथि को पितरों का गमन (देहांत) होता है उसी दिन पितरों का श्राद्ध किया जाता है।

आप ये भी पढ़ें – अगर आपको सपने में दिखाई दे जानवर तो बनते है करोड़पति

जानिए किस तिथि को कौन सा श्राद्ध आएगा

24 सितंबर 2018 पूर्णिमा श्राद्ध
25 सितंबर 2018 प्रतिपदा श्राद्ध
26 सितंबर 2018 द्वितीय श्राद्ध
27 सितंबर 2018 तृतिया श्राद्ध
28 सितंबर 2018 चतुर्थी श्राद्ध
29 सितंबर 2018 पंचमी श्राद्ध
30 सितंबर 2018 षष्ठी श्राद्ध
1 अक्टूबर 2018 सप्तमी श्राद्ध
2 अक्टूबर 2018 अष्टमी श्राद्ध
3 अक्टूबर 2018 नवमी श्राद्ध
4 अक्टूबर 2018 दशमी श्राद्ध
5 अक्टूबर 2018 एकादशी श्राद्ध
6 अक्टूबर 2018 द्वादशी श्राद्ध
7 अक्टूबर 2018 त्रयोदशी श्राद्ध, चतुर्दशी श्राद्ध
8 अक्टूबर 2018 सर्वपितृ अमावस्या

दोस्तों  अब आप को पितृपक्ष के समय के बारे में पता चल गया होगा ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top