पति पत्नी के बीच अगर होता है झगड़ा तो करे ये उपाय

कभी कभी हम बेडरूम में अगर कुछ छोटे-मोटे बदलाव कर दिए जाएं तो पती-पत्नी के बीच में लड़ाइयां और तनाव को खत्म किया जा सकता है आपको अपनी शादी शुदा जिंदगी को खुशहाल बनाने के लिए वास्तु का बहुत बड़ा योगदान होता है इन सभी उपायों में से यहां हम आपको ऐसी बहुत सी महत्वपूर्ण बातें बताने जा रहे हैं।

इन्हें भी जरूर पढ़ें – 

सभी सिम पर 35 का रिचार्ज हुआ बंद सिर्फ करना होगा ये काम

एयरटेल के सिम क्यो हो रहे है बंद

जिसके माध्यम से आप अपने बेडरूम का वास्तु ठीक रख सकते हैं साथ ही अपने जिंदगी को काफी खुशनुमा बना सकते है तो आइए जानते है आपको ऐसा क्या करना चाहिए अक्सर घर में पत्नी को हमेशा बिस्तर की बाईं ओर और पति को दाईं ओर सोना चाहिए इससे पति पत्नी के बीच का प्यार काफी बढ़ता है ध्यान रखें कि सोते समय अपना सिर साउथ की ओर रखना चाहिए।

ऐसा करने सेे उत्तर दिशा से आने वाली सकारात्मक ऊर्जा सीधे शरीर में प्रवेश कर सकती है मन शांत रहता है आपको बता दें कि वास्तु के अनुसार बेडरूम की दिशा दक्षिण-पश्चिम या उत्तर-पश्चिम दिशा में ही होना चाहिए इससे पति-पत्नी के बीच में प्यार और भरोसा बढ़ेगा अगर आपके रूम में डबल बेड है तो उस पर एक ही बिस्तर यानी गद्दा बिछाएं क्योंकि पती-पत्नी को डबल गद्दे नहीं बिछाने चाहिए अगर वो ऐसा करते है तो उनके बीच काफी तनाव आता है इससे वैवाहिक संबंधों में सकारात्मकता ऊर्जा आती है ध्यान रखें की बेड कभी भी धातु या लोहे का नहीं बना होना चाहिए , बल्कि आप दोनों के बीच में कोई तनाव पैदा ना हो इसलिए हमेशा लकड़ी का बना हुआ बेड ही खरीदें जो सकारात्मक प्रभाव देता है ।

आपको हम बात दें कि मास्टर बेडरूम में लाइट रंगों का चयन करें जैसे, हल्का नीला, हल्का हरा या रोज पिंक आदि इसके अलावा बेडरूम में फालतू की चीजें ना भर कर रखे क्योंकि इससे नेगेटिविटी आती है आप लोग अपने बेडरूम में कोई ऐसी तस्वीर ना लगाएं, जो हिंसा दर्शा रही हो अपने बेड के सिरहाने वाली दीवार पर घड़ी, फोटो फ्रेम आदि न लगाएं जब दंपत्ति एक ही बेड पर दो अलग-अलग गद्दे का उपयोग करते हैं तो उनके बीच होने वाला मतभेद बढ़ने की संभावना और अधिक हो जाती है पति-पत्नी के रिश्ते को मजबूत बनाए रखने के लिए पलंग को कभी भी घर के बीम के नीचे नहीं लगाना चाहिए बीम अलगाव का प्रतीक माना जाता है जो रिश्तों में दूरियां लाता है नवविवाहित दंपत्ति को संतान प्राप्ति तक वायव्य यानी उत्तर पश्चिम या उत्तर दिशा के मध्य के शयन कक्ष में सोना चाहिए।

इससे प्रेम बढ़ता है और जल्दी संतान प्राप्ति की इच्छा पूरी होती है पति पत्नी के संबधों में मजबूती के लिए बैडरूम की दीवारों को गुलाबी या पीले रंग से कलर करवाना चाहिए छत पर यदि लोहे की गर्डर लगी हो तो उसके नीचे बैड नहीं लगाना चाहिए वैवाहिक जीवन में मधुरता के लिए घर में रोजाना या कम से कम सप्ताह में एक बार नमक मिले पानी का पौछा अवश्य लगाएं। यदि पति पत्नी में ज्यादा कलह रहता है तो घर के लिए आटा शनिवार को ही पिसवाएं या खरीदे इस आटे में यदि कुछ पिसे काले चने का आटा भी मिला सके तो ज्यादा शुभ परिणाम सामने आते है पति-पत्नी जिस कमरे में सोते है उस कमरे में ड्रेसिंग टेबल नहीं होना चाहिए यदि ड्रेसिंग टेबल उसी कमरे में रखना पड़े तो उससे इस प्रकार रखे की सोते और उठाते समय उस पर नजर ना पड़े।

आपको कैसी लगी जानकारी हमे जरूर बताएं जानकारी पसंद आई तो लाइक और शेयर जरूर करें ऐसी ही नई नई जानकारी के लिए हमे फॉलो करें ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top