Oppo F17 की प्री बुकिंग हो गयी शुरू, 21 सिंतबर से खरीद सकेंगे सभी यूज़र्स
आज हम आपको बहुत ही खास जानकारी देने जा रहे है। Oppo F17 की प्री-बुकिंग शुरू की जा चुकी है। इस फोन को 21 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इस फोन को इस महीने की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। इस फोन को कंपनी ने ओप्पो एफ17 प्रो के साथ लॉन्च किया गया था लेकिन उस वक्त ओप्पो एफ17 के बारे में कंपनी ने कोई भी जानकारी नहीं दी थी। आइए हम आपको ओप्पो एफ 17 के बारे में बताते हैं।
इस फोन की डिस्प्ले
इस फोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो कंपनी ने इस फोन में 6.44 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी है। इस फोन की डिस्प्ले एक वॉटर ड्रॉप नॉच के साथ आती है। इसके अलावा इस फोन में कंपनी ने ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट को प्रोसेसर के रूप में दिया है। इस प्रोसेसर के साथ कंपनी ने इस फोन में 8 जीबी तक रैम भी दिया है।
इस फोन पर मिलने वाले ऑफर्स
इस फोन पर मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो कंपनी ने इसपर काफी सारे ऑफर्स की पेशकश की है।
अगर आप बैंक ऑफ बडौदा के क्रेडिट कार्ड से इस फोन की खरीदारी करेंगे तो आपको ₹1,500 रुपए की छूट मिलेगी। इसके अलावा अगर आप कई बैंकों के साथ साझेदारी करने के तहत इस फोन को खरीदेंगे तो आपको 7.5% तक का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा भी इस फोन को खरीदने के पर नो कॉस्ट ईएमआई जैसे ऑप्शन मिलेंगे।
इस फोन का कैमरा सेटअप
इन सबके अलावा इस फोन के कैमरा फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में 4 बैक कैमरों का सेटअप दिया है। इस सेटअप का पहला कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। वहीं दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस वाला है। इसके अलावा इस फोन का तीसरा बैक कैमरा 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर वाला है। वहीं इस फोन का चौथा कैमरा सेंसर 2 मेगापिक्सल के डेप्थ लेंस के साथ आता है। इसके अलावा इस फोन का फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है।
इस फोन की कीमत
ओप्पो एफ17 का 6 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट 17,990 रुपए का है। वहीं इस फोन का दूसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला है। इस वेरिएंट की कीमत 19,990 रुपए है। इस फोन को नेवी ब्लू, क्लासिक सिल्वर और डायनामिक ऑरेंज कलर में पेश किया है। इस फोन को फिलहाल प्री-ऑर्डर में पेश कराया गया है। वहीं 21 सितंबर को इस फोन को पहली बार बिक्री के लिए पेश किया जाएगा।
आपको कैसी लगी जानकारी कमेंट करके जरूर बताएं अगर आपको जानकारी पसंद आई तो लाइक और शेयर जरूर करें।