Online Mobile Recharge Kaise Kare Jaane Hindi Mei
Online Mobile Recharge Kaise Kare Jaane Hindi Mei
हैल्लो दोस्तों आप सब तो ये जानते ही होंगे की मोबाइल के बिना हमारी ज़िन्दगी अधूरी है आज हम मोबाइल की वजह से पता नही कहा से कहा आ गए हम मोबाइल ने हमे कहा से कहा पुहंचा दिया आज कल हम अपने सारे काम मोबाइल से ही कर देते है।
हमे आज कल कही बाहर जाने की जरुरत नहीं होती है सब काम हम घर बैठे हुए कर सकते है इंटरनेट ने हमारे लिए बहुत आसान कर दिया है हर काम हम जब चाहे जब तब कर सकते है उनमें से एक बहुत जरुरी काम मोबाइल रिचार्ज भी है।
Online Mobile recharge kaise kare
मोबाइल रिचार्ज करने की बहुत सी साइट्स है जिन से आप मोबाइल रिचार्ज कर सकते हो या किसी का भी मोबाइल रिचार्ज कर सकते है लेकिन मुझे मोबाइल रिचार्ज के लिए सबसे ज़्यादा paytm, phone pe ये ज़्यादा पसंद है ।
Must Read – google tez se 9000 rupaye kamaye
Online mobile recharge k liye kya kya chahiye
* Email id
* Bank account
* Atm
* Mobile number
Email id kis kaam aayegi
जब हम अपना किसी साइट्स से रिचार्ज करेगे तो उसमे हमे अपना अकाउंट बनाना पड़ेगा जिस के लिए हमे email id की जरुरत पड़ेगी ।
Bank account kis kaam aayega
जब हम ऑनलाइन रिचार्ज करेगे तो उसके लिए debit card या atm की जरुरत होगी और debit card तब होगा जब हमारा बैंक में अकाउंट होगा इसलिए बैंक अकाउंट होना जरुरी है।
Atm kis kaam aayega
जब हम ऑनलाइन रिचार्ज के लिए पेमेंट करते है तो हमारी पेमेंट बैंक से काटती है जिसके लिए हमे net banking या फिर atm होना चाहिये।
Mobile number kis kaam aata hai
हमारा पास मोबाइल होना इसलिए जरूरी है क्योंकि जब हमारे अकाउंट से पेमेंट काटती है तो उसका msg हमारे नंबर पर आता है।
अब मैं आपको बताती हु की online recharge कैसे करें
Paytm se online mobile recharge kaise kare
स्टेप 1 : – सबसे पहले आप paytm.com पर जाये।
स्टेप 2 : – मोबाइल रिचार्ज करने के लिए आपको यहाँ पर अपना अकाउंट बनाना होगा अकाउंट बनाने के लिए यहाँ पर सिग्नउप करे।
स्टेप 3: – अगर आपके पास पहले से paytm account है तो आप सिग्न इन करे।
स्टेप 4 : – अकाउंट बनाने के बाद आप अपना यहाँ पर मोबाइल नंबर डाले।
स्टेप 5 :- अब यहाँ पर अपना ऑपरेटर नाम डालें जैसे एयरटेल, आईडिया ,वोडाफोन और मुंबई , हरियाणा और कितना का रिचार्ज करना है वो भी डालें।
स्टेप 6 : – सभी डिटेल्स सही से भरे उसके बाद ही प्रोसीड पर क्लिक करे।
स्टेप 7 :- अब अगले पेज में विंडो में prome code डालें अब प्रोसीड पर क्लिक करें।
स्टेप 8 :- अब अगले पेज में आप से ये पूछा जायेगा की पेमेंट कैसे करें जैसे डेबिट कार्ड , नेटबैंकिंग ,एटीएम ।
स्टेप 9 :- आप जैसे भी पेमेंट करना चाहते है उस पर क्लिक करें।
वैसे ज़्यादातर लोग डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते है क्योकि डेबिट कार्ड से आसानी से पेमेंट कर सकते है जिसके पास बैंक अकाउंट होगा उसके पास एटीएम तो होगा आप उससे ही पेमेंट कर ले
Debit card se payment karne k liye dhyan rakhne wali baate
CARD NUMBER – जो कार्ड के ऊपर 16 डिजिट का नंबर होता है।
EXPIRE DATE – कार्ड के ऊपर ही उसके एक्सपिरे डेट लिखी होती है।
CVV YA CVC – ये कार्ड के पीछे बैक साइड में 3 डिजिट का नंबर होता है।
अब पेमेंट के ऑप्शन में प्रोसीड पर क्लिक करे
अब आपके सामने बैंक का पेज खुलेगा जैसे मेरा pnb का अकाउंट है तो pnb का पेज खुल जायेगा उसके बाद आप उसमे कोई कोड डाले जो भी आप डालना चाहते है अब आप कोड डालने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।
अब अगले पेज पर आपको देखने को मिलेगा रिचार्ज सक्सेसफुल दिखाई देगा।
अगर पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो प्ल्ज़ कमेंट बॉक्स में जरूर पूछे।