Nokia कंपनी ने किये अपने फ़ोन पर दाम कम ,लेकिन क्यो जानें
Nokia कंपनी ने अचानक से किये अपने कंपनी के दाम कम हाल ही में स्मार्टफ़ोन बनाने वाली कंपनी HMD ग्लोबल ने भारत में नोकिया के कुछ स्मार्टफ़ोन के दामों में कमी की है जैसे की अगर हम 6 जीबी रैम और 64 जीबी रोम वाले मोबाइल Nokia 6.1 Plus , Nokia 2.1, Nokia 1।
स्मार्ट फ़ोन की बात करे तो इन मोबाइल के दामों में 1000 रूपये से लेकर 1500 रूपये की कटौती की है जोकि ग्राहकों के लिए एक अच्छी बात है यह कटौती इस बात पर डिपेंड करेगी की आप कौनसा मोबाइल खरीद रहे हो क्योंकि 1000 से 1500 रूपये की कटौती अगल -अलग मॉडल के लिए अलग -अलग है
अगर हम Nokia 1 की बात करे तो इसका मुल्य 4,999 रूपये था जोकि अब इस कटौती के बाद अब इसका मुल्य 3,999 रूपये हो गया है जहा देखा जाये तो 1000 रूपये की कटौती की गयी है।
अगर हम Nokia 2.1 के कीमत की बात करे तो इसकी कीमत 6,499 रूपये थी अब इस कटौती के बाद आपको ये फ़ोन 5,499 रूपये में खरीद सकते है।
साथ ही अगर आप 5 अप्रैल से 20 अप्रैल 2019 तक अगर HDFC क्रेडिट कार्ड के साथ EMI ऑफर सलैक्ट करते है तो आपको 15 % तक कैशबैक मिलेगा।
नोकिया के मोबाइल के इन दामों में कमी के हिसाब से कहा जा सकता है की यह ऑफर को लॉच करना ग्राहकों को इन मोबाइल की तरफ लुभाना हो सकता है।
आपको कैसी लगी जानकारी हमे जरूर बताएं जानकारी पसंद आई तो लाइक ओर शेयर जरूर करे ऐसी ही नई नई जानकारी के लिए हमे फॉलो करें।