मुंह के छाले का सबसे असरदार उपाय ,करे कुछ ही देर में ठीक

गर्मी के दिनों में अक्सर मुँह में छाले हो जाते है। मुँह में छाले तब भी हो जाते है। जब पेट साफ न हो। इसलिए आपको इन बातों का भी ध्यान रखना होगा। आज हम आपको बताने वाले है। कि मुँह के छाले कैसे ठीक किये जाए।

मुँह के छाले ठीक करने के उपाय

● हल्दी को पानी में डालकर कुछ देर रखें फिर इस पानी को छानकर कुल्ला करने से मुंह के छाले खत्म हो जाते हैं।

● जामुन के कोमल पत्तों को पीसकर पानी में मिलाकर कुल्ला करने से छाले दूर हो जाते हैं।

● गिरसलीन में भुनी हुई फिटकरी मिलाकर रुई की सहायता से छालों पर लगाएं और कुछ देर बाद लार टपकाए इस से छाले दूर हो जाएंगे।

● पीपल की छाल और पत्तों को पीसकर छालों पर लगाने से छाले नष्ट हो जाते हैं।

● आंवले का रस निकालकर छालों पर मुलायम हाथों से लगाए और लार बहने दे तीन बार ऐसे ही प्रयोग करने से छाले ठीक हो जाते हैं।

● चमेली के पत्तों को चबाकर थूकने से छालों में आराम आता है।

● इलायची के दानों को पीसकर चूर्ण बना लें भुनी हुई फिटकरी के साथ  छालों पर लगा कर लार टपकाए।

● सुबह उठने के साथ रात को सोते समय छाछ के कुल्ले करें।

● अमरूद की 2 या 3 छोटी पत्तियों को कत्था मिलाकर चबाने से भयानक से भयानक छाले भी दूर हो जाते हैं।

● कत्था पानी में घोलकर गाड़ा गाड़ा छालों पर लगाएं।

● गाय के दूध से बने दही में पका केला मिलाकर खाने से भी छाले ठीक हो जाते हैं।

अगर आप इन उपाय को इस्तेमाल कर सकते है। तो आप देखना की आपको इसका रिजल्ट जरूर मिलेगा। और आपके मुंह के छाले जल्द ही ठीक हो जायेगे।

आपको कैसी लगी जानकारी हमे जरूर बताएं जानकारी पसंद आई तो लाइक ओर शेयर जरूर करे ऐसी ही नई नई जानकारी के लिए हमे फॉलो करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top