मोदी जी ने वो कर दिखाया जो नही किया किसी प्रधानमंत्री ने

मोदी जी जैसे प्रधानमंत्री अब तक नही आये है साल 2014 में भारत की सत्ता में परिवर्तन आने के पश्चात भारत जैसे विकासशील राष्ट्र में भी जमकर परिवर्तन आए हैं गौरतलब है कि भारत ने कृषि सहित उद्योग इत्यादि क्षेत्रों में क्रांतिकारी प्रगति हासिल की है हालांकि इन्हीं 4 सालों में भारत ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की, जो कि फिलहाल विश्व का अन्य कोई भी देश हासिल नहीं कर सका है।

हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने देश के शीर्ष उद्योगपतियों और अपने कई मंत्रियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में पिछले 4 साल में 180 डिग्री का बदलाव आया है क्योंकि साल 2014 तक भारत की अर्थव्यवस्था पैरालिसिस की अवस्था में थी इसके आगे उन्होंने ईज आफ डूइंग बिजनेस का जिक्र करते हुए कहा की भारत में पिछले 4 सालों में 53 अंको की जबरदस्त उछाल की है जबकि किसी को यह उम्मीद भी नहीं थी कि भारत टॉप 100 में भी पहुंच पाएगा ।

उन्होंने कहा कि आज तक फिलहाल ऐसा कोई भी देश नहीं है, जिसमें मात्र 4 सालों के भीतर 53 अंकों की उछाल लगाई हो लेकिन भारत ऐसा करने वाला विश्व का पहला राष्ट्र बन चुका है इसके आगे उन्होंने कहा कि हम बहुत जल्द ही टॉप 50 में भी शामिल हो जाएंगे तथा भविष्य में एक दिन ऐसा भी आएगा जब हम इस सूची में सबसे ऊपर विराजमान होंगे इसके आगे उन्होंने कहा कि इस सूची में भारत को और अधिक ऊपर ले जाने के लिए सरकार राज्य सरकारों से लगातार संपर्क में है तथा जिला स्तर तक के प्रोग्राम चलाए जाने की भी योजना है।

उन्होंने कहा कि 2014 तक हम एशिया में इस सूची के मामले में छठ में स्थान पर आते थे लेकिन अब हम चौथे स्थान पर हैं तथा जल्द ही अन्य राष्ट्रों को भी पछाड़ देंगे हालांकि यह तो निश्चित है कि मोदी सरकार के द्वारा बदली गई कुछ नीतियों के चलते भारत इस सूची में काफी तेजी से प्रोन्नति कर रहा है हालांकि प्रधानमंत्री मोदी के भाषण और ईज आफ डूइंग बिजनेस में भारत की इस पोजीशन को लेकर आप क्या सोचते हैं।

आपको कैसी लगी जानकारी हमे जरूर बताएं जानकारी पसंद आई तो लाइक और शेयर जरूर करे ऐसी ही नई जानकारी के लिए हमे फॉलो करें।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *