मोबाइल फ़ोन से कैसे पैसे कमाये
मोबाइल फ़ोन से कैसे पैसे कमाये
हैल्लो दोस्तों आज मैं आपके लिए कुछ अलग लेकर आई हूं वैसे अब तक मैं ऐसी बहुत सी पोस्ट लिख चुकी हूं लेकिन उन में से शायद ये पोस्ट आपको सबसे आसान लगेगी हर कोई पैसे के बारे में सोचता है कि किसी भी तरह पैसा कमा सके क्योकि पैसे के बिना आज के समय में कुछ नहीं है पैसा है तो सब कुछ है वरना कुछ नहीं है।
मोबाइल से पैसे कैसे कमाये
आज के समय में इंटरनेट पर बहुत सारी ऐसी apps है जो हमको पैसे कमाने का मौका देती है आज हम उनमें से ही एक apps की बात कर जा रहे है कुछ apps फर्जी भी होती है और कुछ सही भी होती है हम जिस apps के बारे में बात करने जा रहे है वो एप्प्स 100% सच है जिससे हम पैसे कमा सकते है।
सब से जरुरी बात है कि हमे इसमें पैसे कमाने के लिए कुछ ज़्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी रोज के 160 रुपये कमा सकते है वो भी बिना कुछ किये लेकिन किसी ने कहा है न कुछ अगर आपको चाहिए तो कुछ तो करना पड़ेगा बिना करे कुछ नहीं मिलता।
तो दोस्तों अब मैं आप का ज़्यादा समय नहीं खराब करूंगी और आपको उस apps के बारे में बताऊँगी।
जिस apps की हम बात कर रहे है उसका नाम है pocket money app
पॉकेट मनी ऐप क्या है?
Pocket money app एक ऑनलाइन रिचार्ज एर्निंग ऐप्प है इस एप्प से हम पैसे कमा सकते है इस एप्प में सबसे खास बात ये है कि हमे ये paytm cash भी ट्रांसफर करती है।
आप नीचे दी गयी लिंक से pocket money app डाउनलोड करें
Must Read – phone pe paise kaise kamaye
जब आप इस apps को डाउनलोड कर लोगे तो आप ओपन करने के बाद इसमें परमिशन अलोव करें उसके पूरा करने के बाद आप के सामने मोबाइल नंबर वाला ऑप्शन आएगा मोबाइल नंबर ऐड करने के बाद आपके पास एक otp आएगा नंबर वेरीफाई हो जायेगा।
ध्यान रखे जो नंबर आप यूज़ करोगो वो नंबर मोबाइल में एक्टिव होना चाहिए क्योंकि वो ऑटोमेटिकली वेरीफाई होगा।
आपको इस apps में 3 तरीके मिलेंगे एर्निंग करने के लिए आप पैसे कमा सकते है एंड्राइड ऐप्प डाउनलोड करके और दोस्तों को अपना रेफर लिंक सेंड कर के भी पैसे कमा सकते है।
जब आप pocket money ऐप्प डाउनलोड कर लोंगे तो आपके सामने ऑफर का पेज खुल जायेगा आप किसी भी apps को डाउनलोड करके भी पैसा कमा सकते है लेकिन ध्यान रहे जो apps आपके फ़ोन में पहले से है वो apps दुबारा फिर से डाउनलोड न करे उसके पैसे आपको नहीं मिलेंगे।
आप ऑफर्स से ही apps डाउनलोड करे वो रेडिरेक्ट प्लेस्टोर से डाउनलोड हो जायेगी इस तरह आप नयी नयी apps डाउनलोड करके पैसे कमा सकते है।
इनवाइट फ्रेंड्स
आपको हर फ्रेंड्स को invite करने का पैसा मिलेगा वैसे सब मैं अलग अलग हो सकता है लेकिन पॉइंट सबका एक ही होगा फ्रेंड्स को invite करने का आप जब अपने किसी एक फ्रेंड को इस एप्प्स का लिंक सेंड करते है तो आपको उस apps का कॉमिशन मिलता है आप अपने दोस्तों को invite करके पैसे कमा सकते है।
Kuch Jaruri Baate
* आप पहले 2 या 3 apps डाउनलोड करे उसके बाद ही आप किसी को invite करें तभी आपको उसका पैसा मिलेगा तो आप apps डाउनलोड करके रेफर लिंक एक्टिवेट कर ले।
* आप जब भी कोई एप्प्स डाउनलोड करे तो उसमे रजिस्ट्रेशन जरूर करे अपना अकाउंट बनाये तभी आपको apps के पैसे मिलेंगे।
* जो एप्प्स शॉपिंग करने की सुविधा देती है उन एप्प्स को डाउनलोड करें ऐसी कंपनी पैसे देती है।
रिचार्ज कैसे करें
अगर आप अब अपने फ़ोन में रिचार्ज करना चाहते है तो रिचार्ज वाले ऑप्शन पर जाये और रिचार्ज करे लेकिन आपके अकाउंट में 20 रुपये होने जरुरी है।
पेटम में पैसे कैसे ट्रांसफर करें
अगर आप अपना पैसा paytm account में ट्रांसफर करना चाहते है तो बिना किसी चार्जस के कर सकते है।
आपको कैसी लगी हमारी पोस्ट हमे जरूर बताए अगर पोस्ट को लेकर कोई सवाल है हमसे कमेंट बॉक्स में पूछे।
Also Read – google tez se 9000 rupaye kamaye
Nice Kiran ji . Awesome
Thank you sir
Thank you ji
Ji mere paytm me pese transfer nhi ho rhe
Kya aapne paytm ki kyc karwa li hain