मोबाइल की ये सुविधाएं को मोदी सरकार ने की बंद आप को भी पता होनी चाहिए
मोदी सरकार ने कुछ सुविधाएं को बंद किया है हम आपको आज उस मोबाइल कि यह 20 सुविधाएं हमेशा के लिए हुई बंद हर भारतीय नागरिक जरूर पढ़े हैं अगर आप भी एक भारतीय नागरिक है और मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए यह खबर आखिरी तक पढ़ना बेहद जरूरी है क्योंकि आज हम आपको ऐसे ही भाई सुविधाओं के बारे में बताने जा रहे हैं जो मोबाइल में रोजाना इस्तेमाल की जाती है।
इन्हें भी जरूर पढ़ें –
जियो ने दिया 99 रुपये के ऑफर में इतना कुछ फ्री मिलेगा इतना कुछ
योगी जी को आया गुस्सा पुहंचे सीधे बंगाल ममता घबराई इन बयान से
दरअसल समाज में सैलरी धोखाधड़ी को रोकने के लिए मोदी सरकार ने मोबाइल की ऐसी 22 सुविधाएं और ऐसी बाइक एप्लीकेशंस है जिसको अब बंद करने का फैसला लिया है क्योंकि इन 22 एप्लीकेशन की वजह से काफी धोखाधड़ी हो रही थी और मोबाइल में वायरस भी आ रहा था और लोगों के बैंक अकाउंट के पैसे भी खत्म हो जा रहे थे तो चलिए उन 22 एप्लीकेशन के नाम हम आपको बता देते हैं।
मोबाइल में सुविधाओं वाली एप्लीकेशन का नाम जिन को बंद कर दिया गया है वह है स्पार्क फ्लैशलाइट, स्नेक अटैक, मैथ सॉल्वर, टिक ट्रिप, मैग्नीफाई, जॉइन अस, जोंबी किलर, स्पेस रॉकेट, नोन पोंग, जस्ट फ्लर्ट्स लाइट, टेबल सॉकर, क्लिप ड्राइवर, बॉक्स स्टैक, जेली स्लाइस, एके ब्लैक्जैक, कलर टाइल्स, एनिमल मैच, रोबोट मेनिया, हेक्सा फैब और पीयर्स जैप इन सभी एप्लीकेशन को सरकार के निर्देशानुसार बंद कर दिया गया है।
आपको कैसी लगी जानकारी हमे जरूर बताएं जॉनकारी अगर पसंद आई तो लाइक और शेयर जरूर करे ऐसी ही नई नई जानकारी के लिए हमे फॉलो करें।