Mi ने लॉन्च किये जूते कीमत जरूर देखें एक बार

Mi ने फ़ोन तो बहुत लॉन्च किये है लेकिन अब कुछ और ही लॉन्च किया चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi के बारे में बात सभी जानते होंगे कंपनी एक से बेहतरीन स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए जानी जाती है लेकिन इस बार कंपनी ने कुछ अलग ही लॉन्च किया है इस बार कंपनी ने जूते लॉन्च किये है कंपनी के जूते काफी शानदार बताए जा रहे हैं।

इससे पहले भी कंपनी एक ऐसा प्रोडक्ट लॉन्च कर चुकी है जो कि काफी ज्यादा लोगों के द्वारा पसंद किया गया है कंपनी के प्रोडक्ट के नाम Mi Air Pollution Mask है लेकिन आप कंपनी में जूते लॉन्च करके मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश की है।

कंपनी की तरफ से लॉन्च किए गए इन जूतों का नाम Mi Men’s Sport Shoes 2 रखा गया है यह जूते आपके लिए Black, Blue और Dark Gray तीन कलर में उपलब्ध है इसके साथ साथ यह जूता UK 6, UK 7 ,UK 8 ,UK 9, UK 10 और UK 11 इन 6 साइज में उपलब्ध है।

इन जूतों की कीमत की बात की जाए तो इन जूतों की कीमत ₹2999 है लेकिन अगर आप इन्हें अभी चल रहे ऑफर के तहत प्रीऑर्डर करते हैं तो ये जूते आपको ₹2499 की कीमत में मिल जायेंगे।

आपको कैसी लगी जानकारी हमे जरूर बताएं जानकारी पसंद आई तो लाइक ओर शेयर जरूर करे ऐसी ही नई नई जानकारी के लिए हमे फॉलो करें।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *