LPG Gas सिलेंडर की कीमतों में हुआ बदलाव, जाने कितनी हुई कीमत

LPG Gas सिलेंडर की कीमतों में कितना हुआ बदलाव अगस्त यानी आज इंडेन का LPG Gas सिलेंडर पुरानी कीमत पर ही मिलेगा। इंडियन ऑल के पोर्टल के अनुसार, गैरसब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। सामान्य रूप से प्रत्येक माह की पहली दिनांक को इसकी कीमत रिवाइज की जाती हैं। बीते माह एलीपीजी सिलेंडर के दाम 25 रुपये बढ़ा दिए गए थे।

LPG Gas
LPG Gas

19 किलो वाले सिलेंडर की बढ़ी कीमत

Friendshipship Day offer saste me mil raha hai oneplus 9 pro

19 किलो वाले LPG Gas के सिलेंडर की कीमतों में इस महीने 73 रुपये तक की वृद्धि की गई है। इंडियन ऑयल के पोर्टल के अनुसार, दिल्ली में अब इसकी कीमत 1550 से बढ़कर 1623 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है। वहीं, कोलकाता में अब यह 1629 रुपये की जगह 1701.50 रुपये में मिलेगा। जहां तक मुंबई की बात है तो अब यह 1507 से बढ़कर 1579.5 रुपये तथा चेन्नई में 1687.50 रुपये से 1761 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है। 1 जून को दिल्ली में 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत में 122 रुपये की कटौती की गई थी।

मगर जुलाई में इसके दामों में इजाफा किया गया था।

बता दें मई व जून में घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया था। अप्रैल में एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 10 रुपये की कटौती की थी। आज अभी दिल्ली में LPG Gas सिलेंडर की कीमत 834 रुपये है। दिल्ली में इस वर्ष जनवरी में LPG Gas सिलेंडर की कीमत 694 रुपये थी, जिसे फरवरी में बढ़ाकर 719 रुपये प्रति सिलेंडर किया गया। 15 फरवरी को कीमत बढ़ाकर 769 रुपये कर दिए गए। तत्पश्चात, 25 फरवरी को एलपीजी सिलेंडर की कीमत 794 रुपये कर दिए गए। मार्च में LPG Gas सिलेंडर के दामों को 819 रुपये कर दिया गया।

आपको कैसी लगी ये जानकारी हमे जरूर बताएं ऐसी ही नई नई जानकारी के लिए हमे फॉलो करना न भूलें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top