LIC की इस पॉलिसी से मिलेंगे आप को 50,00,000 रुपये आज ही जान ले पॉलिसी का नाम

LIC ने हाल ही में अपना के बहुत ही लाभदायक प्लान लॉन्च किया है जिसमे आपको महज 2,778.33 रुपए प्रतिमाह LIC जमा करने है केवल 15 साल के लिए। LIC आपको उसके अगले साल से ही प्रतिवर्ष 41,000 रुपए की राशि भुगतान करना शुरू कर देगी और LIC कंपनी आपको 41,000 रुपए की राशि प्रतिवर्ष तब तक भुगतान करती रहेगी जब तक आपकी मृत्यु नहीं हो जाती यानी, यदि आप 80 वर्ष तक जीवित रहते है तो LIC कंपनी आपको 80 वर्ष तक प्रतिवर्ष 41,000 रुपए का भुगतान करती रहेगी।

इन्हें भी जरूर पढ़ें –

अभिनेता दिलीप कुमार जी को लेकर आई एक बड़ी खबर

किस एक्टर के कैरियर में सबसे ज़्यादा रोमांस है

शादी के बाद बनाकर रखते है ये स्टार अपनी पत्नी को रानी

LIC के इस प्लान को लेने के लिए व्यक्ति की आयु मिनिमम 90 दिन और मैक्सिमम 40 वर्ष होना अनिवार्य है इसके साथ ही LIC कंपनी प्रीमियम होल्डर की मृत्यु के बाद नॉमिनी को 50,00,000 रुपए की राशि अलग से भुगतान करेगी यह राशि LIC द्वारा व्यक्ति के कुल जमा जमा किये गए पैसो पर 8% ब्याज दर और SUM Assured + Bonus + FAB को मिलाकर तय की जाती है मान लीजिये आप प्रतिमाह 2,778.33 रुपए LIC में जमा करते है और आप लगभग 80 वर्ष की आयु तक जीवित रहते है तो आपके द्वारा LIC में जमा किये गए पैसों की Paid up Value होगी 50,00,000 रुपए इस पॉलिसी की मच्योरिटी व्यक्ति की मृत्यु के पश्चात होती है और मच्योरिटी का सारा पैसा नॉमिनी को भुगतान किया जाता है।

सुरक्षा बीमा

LIC की इस पॉलिसी में अलग से 3,00,000 रुपए तक का एक्सीडेंटल बीमा मुफ्त में प्रदान किया जाता है यह बीमा राशि भी नॉमिनी को ही भुगतान की जाएगी।
LIC की इस पॉलिसी में प्रतिवर्ष 20,000 रुपए तक का मुफ्त मेडिकल बीमा भी दिया जाता है।

LIC की इस पॉलिसी का नाम जीवन उमंग और टेबल नम्बर 845 है पॉलिसी अच्छी लगे तो आगे शेयर जरूर और आपको कैसी लगी जानकारी हमे जरूर बताये ऐसी ही नयी नयी जानकारी के लिए हमे फॉलो करे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *