LIC के इस योजना में आपको मिलेंगे हर महीने 12000 रुपये, और भी बहुत से फायदे

क्या आप भी LIC के फायदे लेना चाहते है ऐसे फायदे जो आपको जिंदगी भर एक अच्छी इनकम दे
अगर आप अपने बेहतर भविष्य के लिए निवेश की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए एक शानदार प्लान (LIC New Plan) आया है अगर आप भी अपने लिए पेंशन योजना लेने का प्लान कर रहे हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की सरल पेंशन योजना का चुनाव कर सकते हैं LIC की इस योजना में आपको सिर्फ एक बार प्रीमियम देना है और उसके बाद 60 साल के बाद हर महीने 12000 रुपये पेंशन पा सकते हैं इस पेंशन का पैसा आपको जीवन भर मिलेगा।

LIC
LIC

जानें क्या है प्लान?

LIC सरल पेंशन योजना दो तरीके की है।

पहली योजना – लाइफ एन्युटी विद 100 परसेंट रिटर्न ऑफ परचेज प्राइस और दूसरा-पेंशन योजना जॉइंट लाइफ।

● लाइफ एन्युटी विद 100 परसेंट रिटर्न ऑफ परचेज प्राइस यह पेंशन सिंगल लाइफ के लिए है, यानी यह पेंशन योजना किसी एक व्यक्ति से जुड़ी होगी. पेंशनधारी जब तक जीवित रहेंगे, उन्हें पेंशन मिलती रहेगी।

● पेंशन योजना जॉइंट लाइफ (Pension scheme joint life)में पति-पत्नी दोनों को पेंशन मिलता है.इसमें पति या पत्नी जो भी लंबे समय तक जीवित रहता है, उसे पेंशन मिलती है जब दोनों ही नहीं रहेंगे तो नॉमिनी को बेस प्राइस मिलेगा।

Google लेकर आया नया फीचर्स, देगा आपको पूरी जानकारी

जानें सरल पेंशन योजना की खास बातें

● बीमाधारक के लिए पॉलिसी लेते ही उसका पेंशन शुरू हो जाएगा।

● अब ये आप पर निर्भर करेगा कि पेंशन हर महीने चाहिए या तिमाही, छमाही या सालाना ये विकल्प आपको स्वयं चुनना होगा।

● ये पेंशन योजना ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से ले सकते हैं।

● इस योजना में 12000 रुपये साल का न्यूनतम लगाना होगा इसमें मैक्सिमम इन्वेस्टमेंट की कोई सीमा नहीं है

● ये योजना 40 से 80 साल तक के लिए लोगों के के लिए है।

● इस प्लान में पॉलिसी शुरू होने की तारीख से 6 महीने बाद पॉलिसी होल्डर को किसी भी समय लोन मिल जाएगा।

आपको कैसी लगी ये जानकारी हमे जरूर बताएं ऐसी ही नई नई जानकारी के लिए हमे फॉलो करना न भूलें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top