क्या आपके बाथरूम में भी दाग है तो करे उन्हें ऐसे साफ़

हेल्लो दोस्तों घर की सफाई तो आराम से हो जाती है लेकिन जब बाथरूम की बात आये तो दिमाग परेशान हो जाता है अक्सर लोग अपने घरों में सफाई तो बड़े शौक से करते हैं, पर बाथरूम की सफाई को अनदेखा कर देते हैं जो दूसरों के सामने उन्हें शर्मिंदा कर देता है अपने घर के साथ साथ इसे साफ रखना बहुत जरूरी है आज हम आपको कुछ सफाई से जुड़े टिप्स दे रहे हैं, जिनकी मदद से आप का बाथरूम चमकदार रहेगा और आपके घर की खूबसूरती को और भी बढ़ाएगा।

बाथरूम चमकाने के टिप्स

सफेद सिरका

बाथरूम की सफाई, सफेद सिरके से की जाए तो हमेशा फ्रेशनेस बनी रहती है और आपके शावर, नलों में जमे हुए हार्ड वाटर के दागों को भी निकाल देता है इसके लिए क्लीनर की खाली बोतल में सिरके और पानी का घोल बनाएं, और गन्दगी पर छिड़काव करके सूखे कपडे से पोंछ दें।

Also Read – 

फिटकरी को इस जगह रख दे हो जायेगी गरीबी दूर

सच्चा प्यार क्या है सच्चा प्यार कब होता है

सपने में दिखे अगर ये तो समझ ले की कुछ अच्छा होने वाला है

कीटाणु नाशक

अपने बाथरूम के फर्श और किनारों पर कीटनाशक का छिड़काव करें, एक घंटा इसे ऐसे ही रहने दें, फिर सूखे कपड़े से पोंछ दें।

टॉयलेट पेन की सफाई

अपने टॉयलेट के पैन में कीटाणु नाशक छिड़कें, यहाँ पर गंदगी और बैक्टीरिया सबसे ज्यादा रहते हैं। इसे साफ करने के लिए किसी ब्रश का इस्तेमाल करें, जिससे आपका टॉयलेट चमकदार और साफ हो जाएगा।

ब्रश को इस तरह से रखें

सफाई होने के बाद ब्रश को पानी में सिरका और क्लीनर डालकर डुबाएँ, कुछ देर बाद साफ़ पानी से धो दें, इससे उसके कीटाणु खत्म हो जाते हैं।

बाथरूम की खुशबू

अपने बाथरूम में हमेशा खुशबू बनाएं रखें, इसके लिएरूम फ्रेशनर या सिरके में थोड़ा सा नीलगिरी का तेल मिलाकर एक बॉल में हमेशा रखें, जिससे आपके बाथरूम में हमेशा खुशबू बनी रहेगी।

आप ऐसे साफ़ करे और अपने बाथरूम को चमकाए आपको कैसी लगी पोस्ट हमे जरूर बताएं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *