क्या आप भी जानते है एलोवेरा के लाभ नहीं तो जरूर पढ़ें

हेल्लो दोस्तों एलोवेरा को कौंन नही जानते लेकिन उसके गुण और फायदे किसी किसी को ही पता होंगे इसलिए हम आपको एलोवेरा के फायदे बताने आये है इसका प्रयोग एक पौष्टिक आहार के रूप में भी होता है विभिन्न मिनरल्स, विटामिन्स से युक्त आलोवेरा का रोज सेवन करना चाहिए।

• रोज सुबह इसके से दिन-भर शरीर में ताकत और स्फूर्ति बनी रहती है।

• यह बवासीर में आराम पहुँचाती है।

• मधुमेह के रोगियों के लिए भी यह बहुत फ़ायदेमंद है।

• गर्भाशय के रोग में भी यह चमत्कारी आयुर्वेदिक दवा के रूप में काम करता है।

• पेट की समस्याओं के लिए रामबाण उपाय है।

• जोड़ों के दर्द में भी एलोवेरा काफी आराम पहुँचाता है।

• त्वचा की तमाम समस्याओ जैसे मुंहासे, रूखी त्वचा, धूप से झुलसी हुई त्वचा, झुर्रियों, चेहरे के दाग-धब्बों, आंखों के काले घेरों, फटी एड़ियों के लिए भी यह काफी फायदेमंद है।

• यह खून की कमी को दूर करने में मदद करता है तथा रोग-प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है।

• जलने, कटने पर, मुँह के छालों पर,पैर के छालों पर,दाद धब्बों पर,अंदरूनी चोटों पर एलोवेरा अपने एंटी बैक्टेरिया और एंटी फंगल गुण के कारण घाव को जल्दी भरता है।

• यह रक्त में शुगर के लेवेल को काबू करने में मदद करता है।

• इसमें प्राकृतिक रूप से मॉस्किटो रिपेलेंट जैसे गुण मौजूद होते हैं इसलिए यह मच्छरों से भी बचाता है।

• एलोवेरा का इस्तेमाल जैल, बॉडी लोशन, हेयर जैल, स्किन जैल, शैंपू, साबुन, फेशियल फोम, ब्यूटी क्रीम, हेयर स्पा ,विभिन्न प्रकार की दवाइयों इत्यादि के निर्माण में भी किया जाता है।

• एलोवेरा जेल या रस को बालों में लगाने से बाल चमकदार व स्वस्थ रहते है।

• एलोवेरा के रस में नारियल के तेल की थोड़ी सी मात्रा मिलाकर कोहनी, घुटने व एड़ियों पर लगाने से इन जगहों पर पड़ने वाला कालापन दूर हो जाता है।

• इसकी पत्तियों का सेवन रोज करने से पेट की अनेक समस्याओं जैसे गैस, बदहजमी, कब्ज की समस्या से छुटकारा मिल जाता है।

• गुलाबजल में एलोवेरा का रस मिलाकर त्वचा पर लगाने से त्वचा में नमी और सुंदरता आती है।

• एलोवेरा के गूदे में मुलतानी मिट्टी या चंदन पावडर मिलाकर लगाने से त्वचा के कील-मुंहासे, दाग आदि मिट जाते हैं।

• यह पौधा कम पानी और कम उर्वरक मिट्टी में आसानी से पनप सकता है, इसलिए आप इसे अपने घर के गमलों में लगा सकते हैं बस आप इसके गमलो में ज्यादा पानी इकट्ठा न होने दे।

• यह जलने कटने के घावों पर मरहम की तरह काम करता है उनके निशानों को भी गायब कर देता है।

हमने आपको बताये की एलोवेरा के लाभ अब आपको कैसी लगी पोस्ट हमे जरूर बताये।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top