क्या आप भी ताबीज पहनते हो तो आपके लिए है ये पोस्ट
पहले के लोग ताबीज जरूर पहनते थे कोई भी ताबीज या माला साधु संत हमे देते है तो उसके पीछे छिपी होती है उसकी पूजा आराधना तप जिसे मान्यताओं की माने तो हमे बुरी नजर से बचाता है और हमे आने वाली विपत्तियों से दूर रखता है हम इसे धारण तो कर लेते हैं पर उसके बाद भूल जाते हैं कि हमने धागा या ताबीज पहना हुआ है और कई गलतियां कर बैठते हैं ।
Also Read –
भारत के 5 राज्य की खाने की बात है कही आपका राज्य तो नहीं
मूली और प्याज को सलाद में खाने वालों ये जान ले
आज हम यही जानेंगे कि इसे धारण करने के बाद क्या करें और क्या ना करे जब भी आप ऐसी कोई चीज धारण करते हैं जैसे माला या ताबीज तो ध्यान रखें कि सुबह सुबह स्नान करेने के बाद भगवान का स्मरण करते हुए इन ताबीज और माल को अगरबत्ती दिखाएं यह रोज करनी ही चाहिए जिससे आपकी सभी मनोकामना पूरी होगी एवम घर परिवार में खुशहाली आएगी।
आप जान गए होंगे की ताबीज पहनने से क्या होता है आपको कैसी लगी जानकारी हमे जरूर बताएं ऐसी ही नयी नयी जानकारी के लिए हमे फॉलो करें।