क्या आप भांग के पौधे के फायदे जानते हो अगर नहीं तो जरूर पढ़े ये पोस्ट
भांग को कौन नहीं जानता है भांग के बारे में सब अच्छे से जानकारी रखते है भांग हमारे देश में नशे के लिए काफी चर्चा में रहता है हमारे यहां रंगों का त्योहार कहे जाने वाले होली में तो भांग का काफी उपयोग किया जाता है उस समय भांग का उपयोग ठंडाई से लेकर बर्फी पीड़ा आदि में भी किया जाता है इसका उपयोग हम अभी तक नशे के रूप में करते रहे हैं लेकिन हम आपको यहां भांग के कुछ औषधीय गुणों को भी बताएंगे।
Also Read –
क्या आप जानते है एलोवेरा के लाभ
चेहरे को एलोवेरा कैसे फायदा देता है
यदि आपको को निरंतर सिर दर्द रहता है तो भांग की पत्तियों के रस का अर्क बनाकर कान में 2-3 बूंद डाल दें, सिरदर्द धीरे-धीरे खत्म हो जाएगा और ऐसा करने से सिर दर्द जड़ भी खत्म हो जाएगा।
यदि आपकी त्वचा अत्यधिक रूखी या खुरदुरी है, तो भांग की पत्तियों का इस्तेमाल त्वचा को चिकना बनाने में मदद करेगा इसकी पत्तियों को पीसकर लेप तैयार करें और इसे त्वचा पर लगाएं।
घुलनशील फाइबर की अच्छी मात्रा होने के कारण भांग बीज पाचन तंत्र से हानिकारक पदार्थों को दूर करने में मदद करते हैं यदि आपका पाचन तंत्र सही तरीके से काम नहीं कर रहा है तो भांग के बीजों का उपयोग करें यह आपके पाचन के लिए फायदेमंद होगा।
आप को कैसी लगी जानकारी हमे जरूर हमे जरूर बताएं ऐसी ही नयी नयी जानकारी के लिए हमे फॉलो करें।