kisi ke liye kitna bhi karo quotes

Kisi ke liye kitna bhi karo quotes आज आपको इस पोस्ट में कुछ अलग और बहुत ही खास जानकारी मिलेगी जो आपको बहुत ही पसंद आएगी।

रिश्ता चाहे एक साल का हो या दस साल का
टूटने में सिर्फ एक पल ही लगता है

किसी ने सच ही कहा है जिसे आप सबसे ज़्यादा चाहो उसे जिंदगी में कभी मत आजमाना
क्योकि अगर वो गुनाहगार हुआ तो दिल आपका ही टूटेगा

तुम मेरे बिना भी खुश रह लेते हो ना तो चलो
ताउम्र खुश रखने की जिम्मेदारी मेरी

देखो लो ले डूबेगी तुम्हें
हमसे बेहतर की तलाश

Kisi ke liye kitna bhi karo quotes
कम पड़ ही जाता है

मुझ में लाख बुराईयों है लेकिन एक खूबी भी है
मैंने कभी कोई रिश्ता मतलब के लिए नही रखा

किसी ने पूछा सब कुछ जानकर कैसे चुप रह लेते हो
मैंने जवाब दिया अपने मतलब के लिए कोई कितना गिर सकता है ये देखना अच्छा लगता है।

रिश्ते कभी अपने आप नही टूटते बल्कि उनको लोग तोड़ देते है कभी नफरत से कभी नज़रअंदाज करके और कभी गलतफहमी से

कभी कभी वक़्त के साथ ठीक नही होता
बल्कि सब खत्म हो जाता है

एहसास जब होगा तो हम तुमसे दूर हो जाएंगे
आंखों में होंगे आंसू लेकिन नज़र नहीं आएंगे
कोई साथ न दे तो हमे याद करना
आसमाँ में भी होंगे तब भी लौट आएंगे

कितना भी अच्छा बनने की कोशिश करो
लोग तो बुरा बना ही देते है
किसी के लिए कितना भी कुछ कर दो
लोग तो अपनी औकात दिखा ही देते है

Kisi ke liye kitna bhi karo quotes

कितना भी कुछ कर लो लोगों के लिए
लेकिन लोग भूल ही जाते है

खुद को मेरे दिल मे छोड़ गए हो तुम
तुम्हें तो ठीक से बिछड़ना भी नही आता

दिल ने दिल का हाल बताना छोड़ दिया
हमने भी गहराई में जाना छोड़ दिया
जब उनको नही हमारी दूरी का एहसास तो
हमने भी एहसास दिलाना छोड़ दिया

आँखों को जब कोई चाहत हो जाती है
धड़कनों को जब दिल की इजाजत हो जाती है
कैसे भूल सकते है कोई किसी को
जब किसी को किसी की आदत हो जाती है

Kisi ke liye kitna bhi karo quotes

कोई नही रूकता इस ज़िंदगी मे किसी के लिए
बस सब यू ही चलते रहते है
कौन देता है उम्रभर का सहारा लोग तो
आखरी वक़्त में भी कंधे बदलते रहते है

वक़्त की आंच में पत्थर पिघल जाते है
खुशी की लम्हें गम में बदल जाते है
क्यों करेगा हम को याद कोई
वक़्त के साथ ख्यालात क्या इंसान भी बदल जाते है

किसी ने मुझसे पूछा कि तुम उसे पाने के लिए किस हद तक जा सकते हो
मैंने मुस्करा कर कहा अगर हदें पार करनी होती
तो उसे कब जा पा लिया होता

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top