किस दिशा में सिर करके सोना हमारे लिए अधिक लाभदायक होता है

हेल्लो दोस्तों वैसे तो किसी भी दिशा में सो जाओ लेकिन वास्तु के हिसाब से कुछ दिशा को अधिक शुभ माना जाता है अच्छी सेहत के लिए पौष्ट‍िक आहार योग-ध्यान के साथ साथ नियमित दिनचर्या भी जरूरी है दिनचर्या में सही वक्त पर नींद लेना भी शामिल है।

शास्त्रों में इस बारे में बताया गया है कि सोने का सही तरीका क्या होना चाहिए दक्षिण दिशा की ओर सिर रखने के फायदे दक्षिण दिशा की ओर सिर करके सोना बेहतर माना गया है ऐसी स्थ‍िति में स्वाभाविक तौर पर पैर उत्तर दिशा में रहेगा शास्त्रों के साथ-साथ प्रचलित मान्यताओं के अनुसार सेहत के लिहाज से इस तरह सोने का निर्देश दिया गया है यह मान्यता भी वैज्ञानिक तथ्यों पर आधारित है।

उत्तर दिशा में क्यों नहीं करके सोना चाहिए सिर

दरअसल पृथ्वी में चुम्बकीय शक्ति होती है इसमें दक्षिण से उत्तर की ओर लगातार चुंबकीय धारा प्रवाहित होती रहती है जब हम दक्षिण की ओर सिर करके सोते हैं तो यह ऊर्जा हमारे सिर ओर से प्रवेश करती है और पैरों की ओर से बाहर निकल जाती है ऐसे में सुबह जगने पर लोगों को ताजगी और स्फूर्ति महसूस होती है।

Also Read – 

हर कामचोर व्यक्ति के अंदर होती है ये आदतें

बेशर्म बने इन काम के लिए वर्ना पीछे ही रह जायोगें दुनिया वालो से

दक्षिण दिशा की और करे

इसके विपरीत दक्षिण की ओर पैर करके सोने पर चुम्बकीय धारा पैरों से प्रवेश करेगी है और सिर तक पहुंचेगी इस चुंबकीय ऊर्जा से मानसिक तनाव बढ़ता है और सवेरे जगने पर मन भारी-भारी रहता है।

पूरब दिशा की तरफ सिर करके सोए

दूसरी स्थ‍िति यह हो सकती है कि सिर पूरब और पैर पश्चिम दिशा की ओर रखा जाए कुछ मान्यताओं के अनुसार इस स्थि‍ति को बेहतर बताया गया है दरअसल सूरज पूरब की ओर से निकलता है सनातन धर्म में सूर्य को जीवनदाता और देवता माना गया है ऐसे में सूर्य के निकलने की दिशा में पैर करना उचित नहीं माना जा सकता इस वजह से पूरब की ओर सिर रखा जा सकता है।

सोने को लेकर कुछ जरूर बातें

• शास्त्रों में संध्या के वक्त खासकर गोधूलि बेला में सोने की मनाही है।

• सोने से करीब 2 घंटे पहले ही भोजन कर लेना चाहिए सोने से ठीक पहले कभी भी भोजन नहीं करना चाहिए।

• अगर बहुत जरूरी काम न हो तो रात में देर तक नहीं जागना चाहिए।

• जहां तक संभव हो सोने से पहले चित्त शांत रखने की कोशि‍श करनी चाहिए।

• सोने से पहले प्रभु का स्मरण करना चाहिए और इस अनमोल जीवन के लिए उनके प्रति आभार जताना चाहिए।

आज दोस्तों हमने आपको सोने की सही गलत दिशा बतायी है आप को पोस्ट पसंद आयी होगी और ऐसी ही जानकारी के लिए हमे फॉलो करना न भूले।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top