आज कल गर्मी शुरू हो गयी है और सभी ठंडा पानी शुरू कर रहे है ऐसे में खांसी होना तो स्वाभाविक है और वैसे तो खांसी किसी को भी हो सकती है किसी को पराठे खाने से होती है तो किसी को तली हुई चीजो से खांसी होने लगती है।
अगर आपको भी हो खाँसी तो करे तुरंत उपाय क्योकि खाँसी ज़्यादा दिन तक रहनी नही चाहिए। उससे आपको घातक बीमारी हो सकती है। आज हम आपको खाँसी को जड़ से खत्म होने का उपाय बताने जा रहे है।
आप सबसे पहले हल्दी ले उसको तवे पर गर्म कर ले जब वो हल्दी ब्राउन हो जाये तो उसमें काला नमक मिला ले। अब उसको दिन में 3 बार ले गर्म पानी से देखना की आपकी खाँसी सिर्फ 3 दिन में ठीक हो जाएगी।
आपको कैसी लगी जानकारी हमे जरूर बताएं जानकारी पसंद आई तो लाइक ओर शेयर जरूर करे ऐसी ही नई नई जानकारी के लिए हमे फॉलो करें।