कौन से सपने शुभ होते है और कौन से सपने अशुभ

हेल्लो दोस्तों सपने अच्छे भी होते है और बुरे
सपने में कई बार हम ऐसी घटना देखते है जो हमारे भूतकाल से जुड़ी हुई होती है या फिर वो देखते है जो आने वाले भविष्य में होने वाला है कई बार हम अपने जीवन में जैसी सोच रखते है जैसे माहोल में रहते है वैसा ही रात को सपना देखते है सपने हमेशा अधूरे नहीं रहते है,वे कई बार पूरे भी होते है कभी सपने तुरंत पुरे होते है,तो कभी थोड़े समय बाद अपना असर देते है ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर सपने का कोई न कोई मतलब और उनका अर्थ होता है सपने हमारे आने वाले भविष्य का आइना है,वो हमें आने वाली मुसीबत के लिए पहले से चेतावनी देते है।

अगर आपको अपने सपनों का अर्थ समझना है तो आपको ये याद रखना होगा कि नींद में आपने सपने में क्या देखा था कई लोगों के साथ ये समस्या होती है कि उन्हें सपना याद ही नहीं होता है,सुबह होते ही हम भूल जाते है कि रात को हमने क्या देखा था आप सुबह अपनी याददाश्त पर जोर डाल कर सपने के बारे में सोचे जिससे वो आपको याद आ जायेगा।

Also Read – 

लड़कियों के शरीर की कुछ खास बातें

चेहरे के अनचाहे बालों को कैसे हटाये

अगर आपको सपने में रोता हुआ कुत्ता,बिल्ली,ऊँट, लोमड़ी आदि जानवर और छिपकली शादी दूध किसी का रोते होए दिखना भी दिखना शुभ संकेत नही है ये आने वाले संकट की ओर संकेत होता है वही अगर आपको गाय,शेर,साँप,नेवला,हाथी,मछली,खुद की या किसी और कि मृत्यु दिखाए दे तो ये शुभ संकेत माना जाता हैं और कुछ अच्छा होने की ओर इशारा करता है।

आपको जब भी सपने में ये सब दिखाई दे तो समझ ले की कोई शूभ संकेत है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top