कर चुकी ये अभिनेत्री 4 शादी , नाम सुन कर हो जाएगी हैरानी
कौन है वो अभिनेत्री जिसने की चार शादी बॉलीवुड इंडस्ट्री के सेलिब्रिटी के लिए अफेयर शादी और तलाक की बातें शुरुआती समय से ही आम रही हैं बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक यही चीज़ हैं जो कई सालों से बिलकुल भी नहीं बदली हैं क़ब किसी अभिनेत्री और अभिनेता का नाम अफेयर को लेकर चर्चा में आजाये यह कोई नहीं बता सकता।
बॉलीवुड की आज हम ऎसी ही अभिनेत्री ज़ेबा बख्तियार की बात करने जा रहे हैं जिसने एक नहीं दो नहीं बल्कि 4 शादियां की हैं तो चलिए देखते हैं।
● पहली शादी
ज़ेबा की पहली शादी सलमान वलियानी से हुईं थी बता दे इस शादी से ज़ेबा को एक बेटी भी हुईं थी दोनों अपने रिश्ते से पहले बहुत ख़ुश थे लेकिन फिर दोनों में मनमुटाव शुरू हो गया जिसके बाद ये शादी ज़्यादा दिनों तक नहीं चल सकी और ज़ेबा ने सलमान वलियानी से तलाक ले लिया।
● दूसरी शादी
सलमान वलियानी से तलाक लेने के बाद ज़ेबा ने कुछ साल बाद बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अदनान सामी से शादी की इस शादी से ज़ेबा को एक बेटा हुआ लेकिन यह शादी भी सिर्फ 2 साल तक ही चल पाई और दोनों का तलाक हो गया।
● तीसरी शादी
अदनान से तलाक के बाद ज़ेबा ने मशहूर बॉलीवुड अभिनेता जावेद जाफरी से शादी रचाई ज़ेबा की ये शादी सीक्रेट रही थी लेकिन एक दिन इनकी तीसरी शादी का सच सामने आ ही गया लेकिन बदकिस्मती से ज़ेबा का ये रिश्ता भी ज़्यादा समय तक टिक नहीं पाया और दोनों का तलाक हो गया।
● चौथी शादी
इसतरह 3 शादियां टूटने के बाद और फिल्मों में भी असफल के बाद ज़ेबा ने अपने देश पाकिस्तान वापस जाना सही समझा पाकिस्तान लौटने के बाद ज़ेबा ने एक बार फिर अपना घर बसाने का सोचा तब उन्होंने चौथी शादी सोहैल खान लेगारी से की।
आपको कैसी लगी जानकारी हमे जरूर बताएं जानकारी पसंद आई तो लाइक ओर शेयर जरूर करे ऐसी ही नई नई जानकारी के लिए हमे फॉलो करें।