कन्या पूजन के बाद क्या नहीं करना चाहिए जिससे माता रानी नाराज न हो

हेल्लों दोस्तों नवरात्री के पावन दिन मे लोग मां को प्रसन्न रखने के लिये व्रत करते है नवरात्र के दौरान आठवें दिन सुबह कन्या पूजन का भी विधान है कुछ लोग नवमी के दिन भी कन्या पूजन करते हैं लेकिन अष्ठमी के दिन कन्या पूजन करना श्रेष्ठ रहता है नवरात्र में जितना दुर्गापूजन का महत्त्व है उतना ही कन्यापूजन का भी है देवी पुराण के अनुसार इन्द्र ने जब ब्रह्मा जी भगवती दुर्गा को प्रसन्न करने की विधि पूछी तो उन्होंने सर्वोत्तम विधि के रूप में कन्या पूजन ही बताया।

कन्या पूजन के बाद भुलकर भी ना करे ये 3 काम -:

● कन्याओं के घर से चले जाने के बाद घर मे सफाई ना करे यहां तक की झाड़ू भी ना लगाये ये कार्य़ कन्या पूजन से पहले करे।

● कन्या पूजन के बाद गन्दे कपड़े ना धोये ये काम भी एक दिन पहले कर ले।

Also Read – 

नवरात्रे में किसी भी दिन कर ले ये उपाय

नवरात्री में महिलाओं को नहीं करना चाहिए ये काम

● कन्या पूजन के बाद नहाना सर धोना नाखुन काटना आदि नही करने चाहिये ये तीन काम कभी भी कन्या पूजन के बाद नही करने चाहिए।

आपको कैसी लगी पोस्ट हमे जरूर बताये ऐसी ही नयी नयी जानकारी के लिए हमे फॉलो करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top