कभी दुखी हो तो याद कर ले इस महान आदमी की बातें

जब इंसान दुखी होता है तो वो कुछ समझ ही नहीं पाता सुख और दुख मनुष्य के जीवन के दो पहलू हैं. जब भी इंसान के जीवन में सुख का समय आता है तो वह अपने सभी दुखों को भूलकर इस संसार रूपी सागर में खुशियां मनाता है, लेकिन इसके ठीक उलट जब दुख का समय आता है तो वह मनुष्य ऐसा महसूस करने लगता है कि उसका इस संसार में मानव के रूप में जन्म लेना ही व्यर्थ है।

Also Read – 

आपके फ़ोन की टच खराब हो जाये तो करे ये टच बिलकुल ठीक हो जायेगी

ऐसी बातें जिनके बिना हमारा ज्ञान अधूरा है

कभी भी दुखों से घबराना नहीं चाहिए बल्कि उनका डटकर मुकाबला करना चाहिए जीत उन्हीं की होती हैं जो मंजिलों को देखकर डरते नहीं हैं आज हम आपको अब्दुल कलाम द्वारा कहीं गई तीन ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जो जीवन में कभी भी दुख आए तू इन्हीं बातों को याद कर लेना।

● पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर अब्दुल कलाम ने पहली बात यह कही थी कि जो इंसान कार्य करता है वह उसमें सफल होता है या असफल लेकिन अगर वह उस कार्य में असफल भी होता है तो उसे सीखने को मिलता है और असफलता ही सफलता का सबसे बड़ा राज होती है अतः दुख के समय किसी पर कार्य को करने से डरने की जगह उसका डट कर मुकाबला करना चाहिए।

● मनुष्य को हमेशा याद रखना चाहिए कि दुख के मार्ग पर वह अकेला होता है और ऐसे समय में उसके अपने भी पराए हो जाते हैं इसलिए ऐसे समय में किसी की सहायता लेने की जगह खुद ही अपनी समस्याओं का हल निकाले।

● तीसरी बात उन्होंने यह कही थी कि जो लोग अपनी मंजिलों में असफलताओं की राह देखकर दुखी हो जाते हैं और उन रास्तों से भटक जाते हैं, वह जीवन में कभी सफल नहीं हो पाते हैं अतः अगर आपको सफल होना है, तो कांटों की राह पर चलना सीखना होगा।

आप इन बातों को हमेशा याद रखोगे तो कभी भी दुःख का एहसास नही होगा आपको कैसी लगी पोस्ट हमे जरूर बताएं ऐसी ही नयी नयी जानकारी के लिए हमे फॉलो करना न भूलें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top