काला धागा किन राशि के लिए शुभ होता है
हेल्लो दोस्तों वैसे तो काला धागा बाँधने का आज कल फैशन ही हो गया है लेकिन काला धागा किसी किसी को ही फायदा देता है ज्योतिष की माने तो काले रंग का धागा बांधने के पीछे काफी राज होते हैं लेकिन वैज्ञानिक रूप से भी काले रंग के धागे को बांधना काफी फायदेमंद हैं ज्यादातर लोगों के गले, हाथ और पैर में काला धागा होता है मान्यता है जो भी काला धागा पहनते हैं, उनसे नकारात्मक शक्तियां दूर रहती हैं।
Also Read –
बनते बनते काम बिगड़ जाते है तो करे ये उपाय
शमी का पेड़ क्यों लगाना चाहिए घर में
मिथुन
शास्त्रों के अनुसार दोस्तों आपको बता दे की इस राशि वाले लोगों पर नकारात्मक शक्तियों का प्रहार सबसे अत्यधिक होता है इस राशि का मालिक ग्रह बुध होता है अतः इस राशि वाले लोगों को काला धागा अवश्य पहनना चाहिए।
कर्क
दोस्तों आपको बता दे की इस राशि का स्वामी ग्रह चंद्रमा है काला धागा धारण करने से चंद्र का प्रभाव बढ़ता है जो नकारात्मक शक्तियों को दूर करने में मदद करता है दोस्तों चंद्र प्रभाव बढ़ने से कुंडली के ग्रह दोष मुक्त हो जाते हैं।
आप की अगर इनमें से कोई राशि है तो आप भी जरूर बंधे काला धागा आपको कैसी लगी पोस्ट हमे जरूर बताये ऐसी ही और जानकारी के लिए हमे फॉलो करें।