जो महिला लंबे बाल रखने की इच्छा रखती है वो ये टिप्स अपनाए
हेल्लों दोस्तों भारत की ज्यादातर महिलाएं लंबे बाल रखने की इच्छा रखती है लेकिन किसी कारणवश या किसी बीमारी के चलते उनके लंबे बाल नहीं हो पाते हैं इसीलिए अगर आप महिला हैं और आपकी भी लंबे बाल रखने की इच्छा है तो आज मैं आप सभी को एक ऐसे तेल के बारे में बताने जा रहा हूं जिस तेल को लगाने से बाल काफी जल्दी लंबे हो जाते हैं तो आइए बिना समय नष्ट किए जान लेते हैं।
Also Read –
महिलाओं को क्यों आती है रोमांटिक बातें पसंद
अपनी पसंद के कलर से जाने किस इंसान से प्यार करना चाहिए
महिलाएं इस तेल को लगाएं
बाजार में बिकने वाले प्रोडक्ट की अपेक्षा नारियल तेल लंबे बाल करने के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद है इस तेल मे वह सभी प्रकार के गुण पाए जाते हैं जो कि बाल को काफी लंबी गति से तेज कर देते हैं इसीलिए जो महिलाएं लंबे बाल रखने की इच्छा रखती हैं और लंबे बाल करना चाहती हैं वह 1 दिन में तीन बार सुबह दोपहर और शाम को नारियल तेल से बालों पर मालिश करके लंबे बाल कर सकती हैं।
नारियल तेल के बाद जैतून तेल का नंबर आता है यह भी तेल बालों को काफी तेज लंबा कर देता है बता दें कि यह तेल औषधियों तथा वनस्पतियों से बना होता है इसलिए यह तेल खाने से शरीर को फायदा भी होता है तथा बाल काफी तेज गति से लंबे भी हो जाते हैं।
आपको कैसी लगी पोस्ट हमे जरूर बताये ऐसी ही नयी नयी जानकारी के लिए हमे बताये।