जियो ने दिया 101 रुपये वाला प्लान ,लोगो में मची खलबली
हर तरफ जियो ही जियो है जियो के आने से अब हर एक व्यक्ति 4G स्पीड में डाटा का लाभ उठा पा रहा है, हालांकि जियो से पहले कोई भी कंपनी 4G स्पीड में इंटरनेट उपलब्ध नहीं करवाती थी जब से जियो कंपनी टेलीकॉम मार्केट में आई है, तब से लोग दिल खोलकर डाटा का इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं।
जहां पर जियो से पहले लोगों द्वारा पूरा महीना भर 1GB डाटा का इस्तेमाल किया जाता था अब जियो के आने से वही व्यक्ति प्रतिदिन डेड जीबी से 2GB डाटा का इस्तेमाल करते नजर आते हैं।
टेलीकॉम मार्केट में जियो के कुछ ग्राहक ऐसे भी हैं जो प्रतिदिन की डाटा लिमिट खत्म होने के बाद भी 4G स्पीड डाटा का आनंद लेना चाहते हैं ऐसे ही ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए जियो द्वारा ₹101 वाला ऑफर उपलब्ध करवाया जा चुका है।
जियो का यह ऑफर टेलीकॉम मार्केट में खूब खलबली मचाये हुए है, क्योंकि इस ऑफर में ग्राहकों को 6GB जीबी 4G स्पीड डाटा मिल जाता है जिसकी वैलिडिटी की चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इस ऑफर की वैलिडिटी मौजूदा प्लान के हिसाब से मिल जाती है।
ज्यादा से जियो ग्राहकों को ₹101 वाले प्लान को माय जियो एप के द्वारा रिचार्ज करते देखा गया है लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि किस तरह से माय जियो एप के द्वारा रिचार्ज करके ₹101 के रिचार्ज को सिर्फ ₹51 में प्राप्त किया जा सकता है।
अगर आप ₹101 के रिचार्ज को माइ जियो एप के द्वारा करते हैं तो आप वहां पर ₹50 का एक बाउचर रिडीम कर सकते हैं. वाउचर रिडीम करने से जियो का ₹101 का रिचार्ज सिर्फ ₹51 में मिल जाता है जिससे आप केवल ₹51 में ही 6 जीबी 4G स्पीड डाटा का लाभ उठा पाते हैं।
आपको कैसी लगी जानकारी हमे जरूर बताएं जानकारी पसंद आई तो लाइक ओर शेयर जरूर करे ऐसी ही नई नई जानकारी के लिए हमे फॉलो करें।