जिओ का रिचार्ज करने से पहले जान ले ये बातें कौन सा होगा प्लान होगा बेस्ट
जैसा कि हम सभी जानते है कि हम जिओ में रिचार्ज करवाते है तो हमे उसके प्लान पता होने चाहिए जिओ टेलीकॉम 2016 से लोगों की फेवरेट बनी है क्योंकि पहले इसने फ्री इंटरनेट और बाद में सस्ते दामों पर अच्छी स्पीड इंटरनेट दिया था जिओ प्राइम 1 साल की वजह 2 साल कर दिया गया यानि जियो अपने यूजर्स के लिए कुछ ना कुछ ऑफर देते ही रहता है अब जब लोगों के रिचार्ज खत्म होने का वक्त आया है तो फिर से जियो ने कुछ नए ऑफर्स लागू किए हैं और यदि आप रिचार्ज करने जा रहे हैं तो एक बार इन सारे ऑफर्स को देख लीजिए।
इन्हें भी जरूर पढ़े –
1 दिसंबर से फ़ोन पर लागू होंगे ये नियम आप भी जरूर पढें
पेटम ने दिया ऑफर पहले खरीद लो फिंर एक महीने बाद पेमेंट करे
1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन के लिए अपनाएं यह प्लान
1.5 जीबी डाटा में 399, 149, 349 और ₹449 वाला प्लान प्रमुख है इन सारे प्लान में अच्छी-खासी वैलिडिटी देता है इसलिए ₹399 वाला प्लान इस हिसाब से अच्छा होगा हालांकि ₹149 वाला प्लान भी एक महीने तक यूज करने के लिए अच्छा है।
प्रतिदिन 2GB डाटा पाने के लिए यह प्लान रहा
198, 398, 448 और ₹498 वाला प्लान में प्रतिदिन 2GB डाटा है इन सारे प्लान में प्रतिदिन 2 जीबी डाटा मिलेगा लेकिन सभी प्लान के वैलिडिटी अलग अलग है इसलिए रिचार्ज कराने से पहले यह जरूर जान लें कि कौन सा प्लान कितने दिनों का है अच्छे ऑफर के तहत देखा जाए तो ₹448 वाला सबसे बेस्ट होगा क्योंकि इस प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी और 168 जीबी डाटा है।
हालांकि अब लोगों के जिओ प्राइम मेंबरशिप खत्म हो रहे हैं इसलिए आपके मोबाइल में मेंबरशिप खत्म होने की नोटिफिकेशन है तो माइजियो एप्लीकेशन में जाकर अपने ऑफर्स चेक कर लें क्योंकि जिओ लोगों को नए नए प्लान जरूर देगा।
आपको अच्छे से समझ आ गए होंगे जिओ के प्लान अब आप अपनी पसंद के प्लान इस्तेमाल कर सकते है आपको कैसी लगी जानकारी हमे जरूर बताएं जानकारी पसंद आई तो लाइक और शेयर जरूर करे ऐसी ही नई नई जानकारी के लिए हमे फॉलो करें।