जियो का 501 रुपये का फ़ोन कैसे ख़रीदे
जियो का 501 रुपये का फ़ोन कैसे ख़रीदे
हैल्लो दोस्तों मैं kiran kashyap www.askinhindi.in की owner आपके लिए जियो को लेकर चल रही हलचल खबर को लेकर आई हूं जिसका सभी को इंतज़ार था उसका इतंज़ार ख़त्म हो गया क्योकि jio का 501 रुपये का फ़ोन आ गया है वैसे तो आज के समय में इतने फ़ोन हो गए सस्ते भी और महंगे भी लेकिन जब से jio ने मार्किट में कदम रखा है तब से हर तरफ jio ही jio है।
Jio ने हाल में ही jio मानसून हंगामा की शुरु वात की है 20 जुलाई को शाम को 5 बजे jio फ़ोन मानसून हंगामा के तहत 501 रुपये के तहत शुरु हुई है इसके बदले में ग्राहक को अपना कोई भी फीचर्स फ़ोन जो चलता हुआ होगा रिटेलर को वापिस करना होगा।
जिस jio फ़ोन को अपने 1500 रुपये में कुछ समय पहले ख़रीदा था ये वही jio फ़ोन अब सिर्फ 501 रुपये में मिल रहे है।
जियो फ़ोन कहा से ख़रीदे
Jio फ़ोन खरीदने की चाहत रखने वाले ग्राहक को अभी ये नहीं पता है कि वो कहा से ये jio फ़ोन को ख़रीद सकते है लेकिन आप अपने पास के ही शॉप रिटेल से खरीद सकते है आप जब jio फ़ोन खरीदोगे तो आपको 501 रुपये देने पड़ेंगे परंतु अगर आप इस फ़ोन को 3 साल बाद भी वापिस करोगे तो आपको ये धनराशि वापस मिल जाएंगी।
Must Read –whaff rewards se dollar kamaye
जियो फ़ोन के साथ प्लान
Jio फ़ोन के साथ अगर हम plan की बात करें तो हमको jio दो तरह के plan दे रही है जो दोनों ही हमारे लिए काफी यूज़ फूल है इसमें हमको 49 रुपये का प्लान है जिसमे हमको 50 sms , अनलिमिटेड कॉलिंग , और 1 जीबी डाटा मिलेगा और दूसरा प्लान हमको 153 रुपये का जो 100 sms , अनलिमिटेड कालिंग, और 1.5 जीबी डाटा मिलेगा।
जियो फ़ोन के फीचर्स
Jio फ़ोन की फीचर्स एक दम से अलग है जो इतनी कम कीमत में मिल रहे है इसमें बैटरी की बात करे तो 2000 mh की बैटरी है ,2.4 इंच की डिस्प्ले है 4 जी सपोर्ट है 512 एम बी रैम , 4 जीबी स्टोरज है फोन में 2 मेगापिक्सल का रियल और 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया ऐसे ही बहुत अच्छे अच्छे फीचर्स दिए गए है।
जियो फ़ोन में खास एप्प्स
Jio फ़ोन में कुछ खास एप्प्स भी एक्टिवेट होगी जो आसानी से चल जायेगी facebook ,whatsapp और youtube apps jio फ़ोन में आसानी से चलेगी इंसान सबसे ज़्यादा इसको ही एक्टिवेट करके रखता है।
दोस्तों मैंने आपको jio phone को लेकर जो लेटेस्ट न्यूज़ थी उसके बारे में जानकारी दी है अब आप जल्दी से jio phone को खरीद ले और उसका लाभ उठाए।
अगर पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में जरूर पूछे।