जीन्स खरीदने से पहले देख ले ये बातें वर्ना बाद में होगा पछताना

जीन्स सभी पहनते है फिर चाहे लड़की हो या फिर लड़के जीन्स एक ऐसा परिधान है जिसे हर कोई पहनना पसंद करता है फिर चाहे वह लड़का हो या लड़की, बच्चा हो या बड़ा हर कोई इसे उतने ही खुश होकर पहनता है लेकिन इसे खरीदते समय बेहद सावधानी रखनी आवश्यक है अगर आप गलत जीन्स का चयन करते हैं तो इसे पहनने में आपको परेशानी तो होगी तथा साथ ही यह आप पर अच्छी भी नहीं लगेगी तो चलिए जानते हैं कि जीन्स खरीदते किन बातों का रखें ध्यान।

Also Read –

लड़किये रोमांस करते हुए सुनना चाहती है क्या बातें

लड़के बेल्ट लगाते है लेकिंन नहीं जानते इसका कारण

अगर जीन्स आप ऑफ़िस के लिए ख़रीद रहे हैं तो हमेशा लाइट कलर ही ख़रीदे लाउड कलर्स ऑफ़िस में बिल्कुल भी अच्छे नहीं लगते आज कल बाजार में विभिन्न टाइप की जीन्स मौजूद है इसीलिए इन्हें खरीदने से पहले अपने शरीर की बनावट पर ध्यान दें अगर आपके पेट और थाइज पर बहुत फैट हो तो आपको एक्स्ट्रा लो वेस्ट जीन्स नहीं खरीदे बल्कि हमेशा मिड वेस्ट और हाई वेस्ट जीन्स का चुनाव करे यह आपको स्टाइल और कंफर्ट दोनों ही देगा।

कभी भी एक जैसी या एक पैटर्न की जीन्स ना खरीदे ऐसा करने से आपका लुक हर मौके पर एक समान ही दिखाई देगा कोशिश करें कि आप दफ्तर, पार्टी, आउटडोर सबके लिए अलग-अलग स्टाइल की जीन्स का चयन करें।

आप भी जीन्स ख़रीदे तो इन बातों का ध्यान जरूर रखे आपको कैसी लगी जानकारी हमे जरूर बातये ऐसी ही नयी नयी जानकारी के लिए हमे फॉलो करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top