जाने इस साल के सबसे खास स्मार्टफोन कही आपका फ़ोन तो नहीं

दोस्तों ये साल तो जा ही रहा है तो क्यों न जान ले की इस साल कौन कौन से स्मार्टफोन सबसे ज़्यादा खास रहे है साल 2018 में हमने कई ऐसे स्मार्टफोन देखे है जो अपने अनेक टेक्नोलॉजी, खूबियों और डिजाईन के वजह से काफी ज्यादा चर्चे में थे इस साल सभी कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन को बेहतर से बेहतर बनाने का प्रयास किया है चाहे वो OnePlus, Samsung, Google, Xiaomi, Vivo हो या फिर Oppo हो . आज हम आपको बतायेंगे कुछ ऐसे स्मार्टफोन के बारे में जो इस साल बेहतर शाबित हुए।

इन्हें भी जरूर पढ़ें – 

रोजाना दिन में लगाये एक बार यहाँ चीज चेहरा चमक उठेगा

भाप कैसे हमारे चेहरे को फायदा देता है

दही को चेहरे पर लागए होंगे इतने फायदे

OnePlus 6T :

वैसे आप सभी जानते है की OnePlus हमेशा से ही सस्ता फ्लैगशिप डिवाइस देने के वजह से जाना जाता है इस कंपनी ने धीरे धीरे Apple और Samsung जैसे बड़े ब्रांड को 2018 में टक्कर दिया है साल 2018 में लॉन्च हुए कंपनी का OnePlus 6T एक बजट फ्रेंडली फ्लैगशिप स्मार्टफोन साबित हुआ कंपनी ने इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट, वाटरड्राप नाँच, फ़ास्ट चार्जिंग जैसे फीचर देकर सभी को चौका दिया था इसकी शुरुवाती कीमत 35,999 रुपये है।

Poco F1 :

हाल ही में पोको ने अपने Pocophone F1 का अर्मौरेड एडिशन से पर्दा उठाया है हालांकि इस डिवाइस को कंपनी ने अगस्त के महीने में लॉन्च किया था जो काफी बेहतर स्मार्टफोन साबित हुआ कंपनी ने 20,999 रुपये में फ्लैगशिप डिवाइस देकर सभी को चौका दिया था हालांकि यह फ़ोन उतना कमाल नहीं कर पाई लेकिन लॉन्च से अब तक इसको 7 लाख से ज्यादा यूनिट बेचा जा चूका है पोको एफ1 में कंपनी ने प्लास्टिक बॉडी का इस्तेमाल करके अपने ग्राहकों असंतुष्ट किया है लेकिन कुछ भी फ्लैगशिप डिवाइस को इतना कम रेट में लॉन्च करना कंपनी के लिए एक मुश्किल टास्क था जिसमे वो बखूबी पास हो गये।

Google Pixel 3 Xl :

गूगल का यह डिवाइस अपने पिछले साल लॉन्च हुए डिवाइस Pixel 2Xl जैसा ही है क्यूँ की गूगल के फ़ोन को लोग बेहतरीन फोटोग्राफी के वजह से जानते है  Google Pixel 3XL में कंपनी ने बेहतर परफॉरमेंस के लिए Snapdragon 845 का इस्तेमाल किया है और 12.2MP का रियर कैमरा दिया है जो सभी फ़ोन के कैमरा से काफी बेहतर प्रदर्शन देता है Google का यह एक ऐसा डिवाइस है जिसमे कंपनी ने ड्यूल सेल्फी कैमरा दिया है इस फ़ोन को स्मूथ सॉफ्टवेर, बेहतर कैमरा और एडवांस हार्डवेयर के वजह से लोग ज्यादा पसंद करते है।

Samsung Galaxy Note 9 :

Samsung का नोट सीरीज अपने बड़ी डिस्प्ले और स्टाइलस पेन के वजह से जाना जाता है लेकिन यह हर नोट सीरीज से काफी अलग है क्यूँ की इसमें जिस स्टाइलस पेन का इस्तेमाल किया गया है उसमे ब्लूटूथ जैसे फीचर का इस्तेमाल किया गया है इस फ़ोन में बड़ी डिस्प्ले, कैमरा और इसके स्टाइलस पेन को लोगो ने काफी सराहा है और एक ओर जब सारी कंपनी नाँच डिस्प्ले के ओर भागती रही वही सैमसंग ने पारंपरिक अपने इनफिनिटी डिस्प्ले के साथ ही इस फ़ोन को लॉन्च किया।

Huawei P20 Pro :

Huawei का यह फ़ोन एप्पल सैमसंग जैसे बड़ी कंपनी को टक्कर देती है कंपनी ने अपने एआई लैस प्रोसेसर से सभी को चौका दिया है Huawei का फ़ोन प्रोसेसर, ट्रिपल रियर कैमरा, रिवर्स चार्जिंग, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट और फ़ास्ट वायरलेस चार्जिंग के वजह से यह फ़ोन खास रहा और 2018 में इसको लोगो ने काफी पसंद किया क्यूँ की दुनिया का पहला ट्रिपल रियर कैमरा वाला फ़ोन सिर्फ यही था।

IPhone XS Max :

वैसे तो सभी जानते है की आईफ़ोन का फ़ोन छोटी डिस्प्ले के साथ आता है लेकिन कंपनी ने इस फोन में बड़ी डिस्प्ले के साथ लॉन्च कर सबकी खुश कर दिया और इस फ़ोन को कंपनी ने और एडवांस हार्डवेयर, स्मूथ सॉफ्टवेर कमाल का कैमरा के वजह से भी काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है हालाँकि लोगो को इस फ़ोन से फिंगरप्रिंट सेंसर और चार्जिंग के लिए फ़ास्ट चार्जर का नदारद पसंद नहीं आया।

दोस्तों ये स्मार्टफोन इस साल के सबसे ज़्यादा खास रहे है आपको कैसी लगी जानकारी हमे जरूर बताएं अगर आपको जानकारी पसंद आयी तो लाइक और शेयर करना न भूले ऐसी ही नयी नयी जानकारी के लिए हमे फॉलो करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top