इतना पैसा लेती है एक एपिसोड का ये अभिनेत्रियां सबसे महंगी है ये अभिनेत्री
आपने देखा ही होगा की अभिनेत्री कोई कोई बहुत ही कम पैसे में एपिसोड करती है लेकिन कुछ अभिनेत्री कुछ ज़्यादा ही पैसे लेती है टीवी की पॉपुलैरिटी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है खासकर महिलाओं के लिए क्योंकि महिलाओ को सीरियल देखना बेहद पसंद होता है और टीवी का इतना पॉपुलर होने के बाद सीरियल की अभिनेत्रियां भी एक एपिसोड के लिए काफी मोटी रकम लेती है तो आज हम टीवी की उन अभिनेत्रियों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जो 1 एपिसोड की अच्छी खासी रकम वसूलती है।
सनाया ईरानी
टीवी की नंबर वन एक्ट्रेस में से एक नाम है सनाया ईरानी का जो एक एपिसोड के लगभग ₹75 हजार लेती है।
सुरभि ज्योति
इन दिनों सीरियल नागिन 3 में सुरभि ज्योति को खूब पसंद किया जा रहा है इस सीरियल में सुरभि ज्योति ₹75 हजार से ₹80 हजार तक ले रही है।
अदा खान
अदा खान अभी तक काफी सारे पॉपुलर सीरियल्स कर चुकी है सीरियल नागिन में अदा खान एक एपिसोड के ₹80 हजार लेती थी।
निया शर्मा
सीरियल एक हजारों में मेरी बहना है और जमाई राजा जैसे पॉपुलर सीरियल्स में नजर आ चुकी निया शर्मा एक एपिसोड के ₹80 हजार लेती हैं निया शर्मा इस समय सीरियल इश्क में मरजावा में काम कर रही है।
दृष्टि धामी
टीवी की टॉप अभिनेत्रियों में से एक दृष्टि धामी है जो एक एपिसोड के ₹80 हजार से ₹85 हजार तक लेती हैं दृष्टि धामी इन दिनों सीरियल सिलसिला बदलते रिश्तो का में काम कर रही है।
आशा नेगी
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस आशा नेगी एक एपिसोड के ₹85 हजार लेती है।
जेनिफर विंगेट
टीवी के काफी सारे पॉपुलर सीरियल्स में काम कर चुकी जेनिफर विंगेट इन दिनों सीरियल बेपनाह में काम कर रही है इस सीरियल में जेनिफर एक एपिसोड के ₹1 लाख ले रही है।
दिव्यांका त्रिपाठी
दिव्यांका त्रिपाठी भी टीवी की टॉप अभिनेत्रियों में से एक है सीरियल ये है मोहब्बतें दिव्यांका त्रिपाठी के लिए काफी लकी साबित हुआ है दिव्यांका एक एपिसोड के ₹1 लाख लेती है।
हिना खान
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा के रोल से मशहूर हुई हिना खान एक एपिसोड के ₹1 लाख से ₹1.25 लाख तक लेती हैं।
मौनी रॉय
टीवी पर नागिन के रूप में मशहूर हुई मोनी रॉय एक एपिसोड 1.25 लाख रुपए लेती है।
आप को आज एक नयी जानकारी मिली है आपको कैसी लगी जानकारी हमें जरूर बताएं अगर जानकारी पसंद आयी तो लाइक और शेयर जरूर करें ऐसी ही नयी नयी जानकारी के लिए हमे फॉलो करें।