इस करवाचौथ पर चेहरे को चमकाए सिर्फ 5 मिनट में

हेल्लों दोस्तों त्योहारों का सीजन शुरू हो चूका है और इस समय एक के बाद एक त्यौहार आने वाला है आज हम बात कर रहे है पति की लम्बी आयु के लिए किये जाने वाले करवाचौथ के व्रत की तो दोस्तों इस त्यौहार का औरतों को बहुत इन्तजार रहता है और इसकी तैयारियां सुहागिन महिलाएं बहुत पहले से शुरू कर देती है हर औरत चाहती है कि वह दूसरी महिलायों से अलग और सुन्दर दिखे और इसके लिए बहुत सारा पैसे भी खर्च करने पड़ते है और जिन लोगो कि आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होती वो लोग मन मार कर रह जाते है तो आज हम आपको बताएँगे कुछ टिप्स जिनको आप घर पर करेगी तो नाम मात्र के खर्च में आप नेचुरल खूबसूरत चेहरा घर पर ही पा सकती है।

Also Read – 

साड़ी पहनते हुए किन बातों का ध्यान रखे

रात में इंटरनेट पर क्या सर्च करती है लड़किये

महिलाओं को क्यों आती है रोमांटिक बातें पसंद

सबसे पहले आपको एक निम्बू लेना है और शाम को सोने से पहले उस निम्बू को अपने चेहरे पर अच्छे से रगड़ना है और हलके हाथ से रगड़ना है जब 7-9 मिनिट हो जाये तो उसके बाद हलके गुनगुने पानी से अपने चेहरे को धो ले इसके आपकी स्किन पर जमा गंदगी निकल जाएगी और फिर आपको दही और बेसन का पेस्ट लेना है।

दही और बेसन का पेस्ट आपको सुबह ही बना लेना है थोड़ी सी दही लेकर उसमे थोडा सा बेसन मिला लेना और उन दोनों को अच्छे से मिक्स कर लेना है उसके बाद उसको रख दे और शाम से समय किसी निम्बू से चेहरे को धोने के बाद हलके हाथ से दही मिक्स बेसन को चेहरे पर लगाये।

लगाने के साथ साथ हलके हलके हाथ से चेहरे पर मसाज करते जाये और ऐसा आप 6-8 बार तक करे आप खुद यकीन नहीं करेगें कुछ ही समय में आपके चेहरे से सारे धाग और धब्बे झुर्रियां कुछ ही समय में गायब हो जाएँगी और आपका चेहरा निखरने लगेगा।

आपको कैसी लगी जानकारी हमे जरूर बताये ऐसी ही नयी नयी जानकारी के लिए हमे फॉलो करना न भूलें।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *