इन महशूर कंपनी के logo का मतलब ही होता है कुछ अलग
हम आपको कुछ अलग ही बताने वाले है कुछ बातों का मतलब अलग ही होता है वैसे ही कंपनी के logo का मतलब भी अलग ही होता है हर कंपनी का एक लोगो जरूर होता है जो उस कंपनी की पहचान होती है कई बार लोगो के अंदर एक ऐसा संदेश भी छिपा होता है जिसे बहुत ही कम लोग जानते है आज हम आपको कुछ बड़ी कंपनियों के logo के बारे में बायेंगे तो चलिये ये आर्टिकल शुरू करते है।
इन्हें भी जरूर पढ़ें –
ज़िन्दगी में सफल होना चाहते हो तो याद रखो ये बात
शादी में हो रही है देरी तो करे ये उपाय
एटीएम कार्ड से पैसे निकालते समय आप भी तो नहीं करते ये गलती
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का ये लोगो सबसे पहले 1971 में डिजाइन किया गया था इस लोगों को बनाने वाले व्यक्ति ने गुजरात की मशहूर झील से प्रेरणा ली थी इस झील का नाम कांकरिया झील है।
यदि आप पेप्सी के लोगो में दिए गए अल्फाबेट्स को उल्टा करके देखेंगे तो आपको एक डराने वाला मैसेज दिखाई देगा।
द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान कोका कोला कंपनी ने एक नई प्रोडक्ट को लांच करने की योजना बनाई कोका कोला के कर्मचारियों को इस प्रोडक्ट का नया नाम सोचने के लिए अपनी-अपनी Imagination का प्रयोग करने की सलाह दी Imagination को जर्मन भाषा मे “Fantasie” कहा जाता है Fanta शब्द वहीं से आया है।
Durex ब्रिटेन की एक कंपनी का प्रोडक्ट है इस कंपनी नाम Durable Reliable Excellence है।
ज्यादतर लोग मानते है कि ebay का मतलब Electronic Bay है जबकि ebay शब्द “Echo Bay Technology Group” के लिये प्रयोग किया जाता है।
Samsung एक कोरियन कंपनी है जिसका अर्थ 3 स्टार्स होता है।
आपको हमने आज अलग जानकारी दी है आपको कैसी लगी जानकारी हमें जरूर बताएं अगर जानकारी पसंद आयी तो लाइक और शेयर जरूर करें ऐसी ही नयी नयी जानकारी के लिए हमें फॉलो करें।