Facebook : फेसबुक एकाउंट हो जाए अगर हैक तो ऐसे करे रिकवर

How to recover facebook account सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक (Facebook) दुनिया के सबसे ज्यादा पॉपुलर प्लेटफॉर्म में से एक है लगभग हर घर में इसके एक न एक यूजर हैं।

इस पर लोगों की ज्यादा मौजूदगी का फायदा हैकर्स भी उठाते हैं वे फेसबुक अकाउंट को हैक कर जहां यूजर्स के डेटा का मिसयूज करते हैं, तो कुछ मामलों में रंगदारी तक मांगने की शिकायत मिलती रहती है ऐसे में इसकी सिक्योरिटी को लेकर यूजर्स के मन में चिंता बनी रहती है आज हम आपको बताएंगे कि अगर आपका फेसबुक अकाउंट हैक हो जाए तो आपको क्या करना चाहिए आप कैसे इसे रिकवर कर सकते हैं।

How to recover facebook account
How to recover facebook account

सबसे पहले तो इन बातों को समझें

यहां ये जानना जरूरी है कि आप कैसे जानें कि आपका अकांट हैक हुआ है या नहीं इसे समझने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। जैसे अगर लॉगिन करते वक्त बार-बार आपको पासवर्ड गलत बता रहा है तो समझ जाइए कि किसी ने आपका अकाउंट हैक कर लिया है इसके अलावा फेसबुक वॉल पर अगर ऐसा कोई पोस्ट या मैसेज दिखे जो आपने नहीं लिखा है तो अकाउंट हैक होने के संकेत हैं इनमें से कोई भी संकेत दिखे तो फौरन अलर्ट हो जाएं और आगे की कार्रवाई शुरू कर दें।

Also Read – IMC me paisa kaise kamaye

How to recover facebook account

ऐसे रिकवर करें अकाउंट

यहां हम आपको अकाउंट रिकवर करने के कुछ तरीके बता रहे हैं, जिन्हें ध्यान में रखकर आप आसानी से हैक अकाउंट पर भी फिर से कंट्रोल पा सकते हैं।

सबसे पहले सेटिंग एंड प्राइवेसी वाले विकल्प पर जाएं. यहां पासवर्ड और सिक्योरिटी का ऑप्शन चुनें।

अब आपको चेंज पासवर्ड का विकल्प चुनना होगा।

इसके अलावा आप चाहें तो Password and Security पेज पर दिए गए Where You are logged in पर जाकर ये देख सकते हैं कि आपका अकाउंट कहां-कहां लॉगिन है।

इस पेज पर अगर कोई अनजान डिवाइस में लॉगिन दिखे तो उसे फौरन हटा दें।

अब आपको Suspicious login का विकल्प चुनना होगा यहां जाकर सिक्योर अकाउंट पर क्लिक करें कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आप अकाउंट सिक्योर कर लेंगे।

ऊपर बताए तरीके से अकाउंट वापस न मिले तो Password and Security पेज पर ही दिए गए Get Help ऑप्शन को चुनें।

अकाउंट हैक हुआ है तो आपको रिपोर्ट पर क्लिक करना होगा।

इसके अलावा आप Facebook.com/hacked पर भी जा सकते हैं यहां आपको अपने एफबी अकाउंट से जुड़े नंबर को दर्ज करना होगा नंबर मिलते ही फेसबुक आपको अकाउंट एक्सेस करने का लिंक देगा।

दोस्तो आपको कैसी लगी हमारी जानकारी हमे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *