जीमेल अकाउंट कैसे बनाये स्टेप बाय स्टेप हिंदी में
जीमेल अकाउंट कैसे बनाये स्टेप बाय स्टेप हिंदी में
हैल्लो दोस्तों आपके लिए आज फिर से बहुत काम आने वाली पोस्ट लेकर आई हूं जिसकी शायद सभी को जानकारी हो लेकिन जिसने अभी internet की दुनिया में कदम रखा है उनके लिए ये पोस्ट कुछ खास होगी क्योकि जो आज का समय है वो internet की दुनिया का है हर काम हमारा internet से चलता है ऑफिस का काम हो या फिर जॉब का काम हो लेकिन होगा internet से आज कल का समय ही ऐसा हो गया है।
Internet का यूज़ आज के समय में हर कोई कर रहा है वैसे तो हम internet को ऐसे भी यूज़ कर सकते है लेकिन उसके लिए हमे एक बहुत जरुरी चीज़ की जरूरत होती है उसके ही बारे में हम आज बात करेंगे उसके बिना हम internet का पूरा लाभ नही उठा सकते है अब हम आपको बताते है कि वो है क्या जिसके बिना internet का पूरा लाभ उठा सकते है।
जीमेल क्या है
Gmail एक प्रोवाइड फ्री सर्विस है जो google ने दी है gmail एक message पहुचाने का काम करती है हम एक देश से दूसरे देश में किसी को भी मैसेज भेज सकते है।
जीमेल का जन्म कब हुआ
Gmail का अविष्कार google ने किया था gmail एक अप्रैल 2004 में रिलीज़ हुआ और धीरे धीरे ये पब्लिक में आया लेकिन इसको पब्लिक में आते आते 2 साल लग गए 2009 में gmail फिर से अपग्रेड हुआ और google play store में apps के रूप में आया धीरे धीरे gmail पूरी दुनिया में फ़ैल गया।
जीमेल के क्या क्या फायदे हां
Gmail पर अकाउंट बनाने से हमको ये फायदे है कि हम google की सभी apps , product का फायदा उठा सकते है जैसे की गूगल प्लस , ब्लॉग्गिंग, गूगल प्ले स्टोर ,गूगल एडसेंस इन सब का फायदा उठा सकते है।
Gmail पर अकाउंट बनाने से हमे बहुत फायदे होते है अगर हम किसी कंपनी में काम करते है और हमे जरुरी किसी दूसरी कंपनी में कोई फाइल भेजनी होती है वो हम gmail पर भेज सकते है अगर हम कोई भी apps play store से डाउनलोड करते है तो उसके लिए हमारे पास gmail अकाउंट होना जरुरी है।
अब हम आपको बताते है कि gmail account कैसे बनाएँ
जीमेल अकाउंट कैसे बनाये
स्टेप 1. सबसे पहले google में gmail. com वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप 2 . जब हम google पर gmail. Com को search करेगे तो उसमे एक नया पेज ओपन होगा जो कुछ ऐसा दिखाई देगा।
स्टेप 3 . अब आपको इसमें gmail id और paasword डालने का ऑप्शन आएगा लेकिन आपके पास तो gmail id है नहीं तो नीचे create account पर क्लिक करें और continue पर क्लिक करें।
स्टेप 4 . आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा उसमें आपको कुछ डिटेल्स ऐड करनी होगी जैसा आप देख सकते है।
Name – यहाँ पर आप अपना नाम डालें और लास्ट नाम भी लिखें।
Choose your username – यहाँ पर आप कोई भी अच्छा सा नाम लिखें जो आपको अच्छा लगता हो जैसे मेरी gmail id [email protected] ये है तो आप भी अपने नाम से ऐसी id बनाए लेकिन आज के समय में ऐसी gmail id नहीं बन पाती।
हर कोई अपने नाम से gmail id बनाता है तो आपको क्या करना है अगर आपकी username गलत बताये ऐसे लिखने पर तो उसमे कुछ ऐसे ऐड करें अपने नाम के साथ जैसे
[email protected] ऐसे कुछ username बनाएं।
आपका आसानी से username बन जाएगा।
Must Read – keyword kaise search kare
Create a password – यहाँ पर आप अपना कोई password बनाएं जो कम से कम 8 character का हो password ऐसा बनाएं जो आप याद रख सकते हो थोड़ा strong पासवर्ड बनाए।
Confirm paasword – आप यहाँ पर फिर से वही पासवर्ड डालें जो आपने ऊपर डाला था।
Mobile number – आप यहाँ पर मोबाइल नंबर डालें उस नंबर पर एक कोड आएगा जिससे google आपके अकाउंट को वेरीफाई करेगा।
Birthday – यहाँ पर अपनी date of birth डालें।
Gender – आप यहाँ gender डालें की आप male हो या female।
स्टेप 5 – आपको अब सारी details भरने के बाद next पर क्लिक करना है।
आपको यहाँ पर नंबर दिखाई देगा जो आपने डाला था अगर आप send पर क्लिक करते है तो आपके नंबर पर एक कोड आएगा उस कोड को एंटर करें और अपना अकाउंट वेरीफाई करवाएं।
अब आपके सामने कुछ ऐसे ऑप्शन आएंगे आप उन सभी पर नेक्स्ट क्लिक करें
मैंने आपको आगे की process इसलिए नही दिखाई क्योकि मेरे नंबर से पहले से ही अकाउंट बना है तो वेरीफाई नहीं होगा।
अब आपका gmail account बन चुका है। आप अब अपने gmail अकाउंट से सभी लाभ उठा सकते हैं।
मुझे उम्मीद है कि आप मेरी इस पोस्ट से gmail account बनाना सीख गए होंगे अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आयी है तो प्लीज सोशल मीडिया पर शेयर करें।
अगर आपका पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो हमसे कमेंट बॉक्स में पूछे।