घायल हेमा मालिनी को देखकर रोने लगे धमेंद्र
हम आपको एक नई जानकारी देने जा रहे है बॉलीवुड स्टार सनी देओल और हेमा मालिनी के रिश्तों को लेकर अक्सर ख़बरें आती रहती है इन दोनों के बीच रिश्ते की शुरुआत डिम्पल कपाड़िया को लेकर हुई थी हेमा धर्म पाजी की दूसरी पत्नी है जबकि सनी पाजी उनकी पहली पत्नी के बेटे हैं हेमा और सनी के बीच काफी बातों को लेकर मतभेद देखे गये हैं लेकिन आज हम सनी पाजी के द्वारा हेमा की मदद करने की एक घटना के बारें में बताने वाले हैं।
दरअसल सनी पाजी ने हेमा की ये मदद उनकी माँ यानि धर्म पाजी की पहली पत्नी प्रकाश कौर के कहने पर की थी कुछ टाइम पहले हेमा को एक रोड दुर्घटना में काफी ज्यादा चोट लगी थी उनके साथ ये दुर्घटना बागपत में हुई थी लेकिन चोट गंभीर होने की वजह से वहां के डॉक्टर ने उन्हें मुंबई रैफर कर दिया जिसके बाद जब हेमा मुंबई पहुंची तो उन्हें रिसीव करने खुद सनी पाजी गए थे।
सनी पाजी वहां उन्हें लेने अपनी माँ प्रकाश कौर के कहने पर गए थे जिसका खुलासा बाद में हुआ था सनी पाजी उन्हें एयरपोर्ट से सीधे ब्रीचकैंडी अस्पताल में लेकर गए और उनका उपचार करवाया सनी पाजी वही अस्पताल में तब तक रहे जब तक धर्म पाजी वहां नही आयें दरअसल उस टाइम धर्म पाजी भारत में नही थे उस दौरान धर्म पाजी न्यूयॉर्क गए हुए थे।
जब धर्म पाजी को इसका पाता चला तो वो तुरंत वहां गए जब धर्म पाजी अस्पताल पहुचे तो सनी देओल को अपने सामने देखकर धर्मेंद्र काफी भावुक हो गए और वही सनी पाजी को बाहों में लेकर रोने लगे जिसके बाद सनी पाजी ने भी उन्हें शांत कराया और उसके कुछ टाइम बाद वहां से आ गए।
आपको कैसी लगी जानकारी हमे जरूर बताए जानकारी पसंद आई तो लाइक और शेयर जरूर करे ऐसी ही नई नई जानकारी के लिए हमे फॉलो करें।