घर में न रखे ये चीज़ें वर्ना घर को गरीब बना देगी
हेलो दोस्तों हर इंसान की इच्छा होती है कि वो अमीर बने लेकिन ऐसा होता नही लेकिन कुछ हद तक हम घर की गरीबी को दूर कर सकते है हर व्यक्ति अपने घर मे पूजा पाठ करता है खासकर जब कोई त्योहार आता है तो हर व्यक्ति भगवान को बड़ी धूमधाम से सजाने सवारने का काम करते हैं।
नए नए वस्त्र, अच्छी वाली मिठाई और माता के चुंदरी लेकर आते हैं लेकिन लोग अक्सर पूजा करने के बाद ऐसी छोटी गलतियां कर देते हैं जिसके वजह से भगवान उनसे नाराज़ हो जाते हैं साथ ही उनके घर मे गऱीबी का वास हो सकता है तो आइए जानते हैं वो कौन सीें बातें है जिन्हें करने से गऱीबी आती है।
Also Read –
क्या आप बिना टैलेंट के सफल हो सकते है
क्या आप भी छोटी छोटी बातों की टेंशन लेते हो
सितम्बर माह में जन्मे व्यक्ति बनते है लखपति
• अक्सर लोग भगवान को फूलों की माला चढ़ाकर उसे भूल जाते हैं इन फूलों को पूजा खत्म होने के दूसरे दिन किसी नदी के बहते हुए पानी मे डाल देना चाहिए।
• तुलसी का पौधा घर मे लगाना शुभ माना जाता है लेकिन कभी ये पौधा किसी कारण वस सुख जाता है तो ऐसे पौधे को घर मे रखने के बजाय किसी नदी में विसर्जित कर देना चाहिए।
• पूजा पाठ में या दीवाली में टूटे हुए दिपक का प्रयोग ना करें टूटे हुए दिपक के साथ पूजा करने से घर मे गऱीबी आती है।
• घर मे या मंदिर में टूटी हुई मूर्ति न रखें अगर आपके घर मे टूटी हुई मूर्ति है तो उसे किसी पीपल के पेड़ के नीचे रख दे या किसी नदी में विसर्जित कर दे।
हम छोटी छोटी बातों को नज़रंदाज़ कर देते है जिससे हमें अनजाने में ही नुक्सान होता है ।
आपको कैसी लगी पोस्ट हमें जरूर बताएं हमे लाइक और फॉलो करें।