गंजा सिर पर भी बाल उगा देती है ये चीज सिर्फ एक बार करे इस्तेमाल
कभी कभी बाल बहुत ही झड़ते है और वो धीरे धीरे सिर को ही गंजा कर देते है बालों का झड़ना अधिकतर लोगों की समस्या बनती जा रही है ना केवल भारत में, बल्कि पूरे विश्व में बालों के झड़ने का मुख्य कारण शरीर में पोषक तत्वों की कमी और प्रदूषण हो गया है इसी के साथ आज के दौर में किसी के पास इतना समय नहीं कि वह ठीक से खाना खा पाए और सभी प्रकार के पोषक तत्वों को अपने खाने में शामिल करें हमारे खाने से हमारा पेट तो भर जाता है, पर उसमें पोषक तत्वों की काफी कमी होती है बाल झड़ते- झड़ते गंजेपन की समस्या होने लगती हैं व्यक्ति मानसिक और शारीरिक रूप से तनाव महसूस करने लगता है इसके विपरीत यदि हम इसका उपाय सही समय पर कर लें, तो गंजेपन से बचा जा सकता है।
इन्हें भी जरूर पढ़ें –
बालों में लगाये ये तेल होते है बहुत फायदे
हफ्ते में कितनी बार शैम्पू करना चाहिए
आइए जानें बालों के गिरने का मुख्य कारण:-
हार्मोन में बदलाव, अधिक तनाव और पोषक तत्वों की कमी, इसका मुख्य कारण है यह समस्या अक्सर 25 से 40 साल की उम्र में होती है।
नए बाल उगाने का सरल उपाय:-
यह प्राकृतिक और आयुर्वेदिक उपाय है, जो आपके लिए बेहद सहायक होगा आयुर्वेद में किसी भी दवाई का साइड इफेक्ट नहीं होता है, इनका प्रयोग करने पर आपको 100% लाभ होगा इस लेप के लिए आपको एक प्याज लेनी है, इसे काटकर इसका रस निकालें, अब इस रस में नीम के पत्तों का रस मिला लें नीम का रस ना हो तो ऐसे में नीम का तेल भी मिला सकते हैं यह किसी भी प्रकार के आयुर्वेदिक स्टोर में सरलता से मिल जाता है अब इस मिश्रण को अरंडी के तेल में मिलाएं इसे रोजाना अपने सिर पर लगाकर 10 मिनट तक छोड़ें, इसके बाद अपना सिर किसी हल्के शैंपू से धो लें 2 महीने लगातार इसके प्रयोग से आपके सिर पर नए बाल उगने लगेंगे।
अपनी सुविधा के अनुसार इसे सुबह या शाम को लगा सकते हैं ध्यान रहे इसे रात भर लगा कर ना छोड़ें रोज ना कर पाएं, तो हफ्ते में तीन बार इसका इस्तेमाल करें।
मात्रा
एक चम्मच प्याज का रस
आधा चम्मच अरंडी का तेल ( कैस्टर ऑयल)
आधा चम्मच नीम का तेल
अगर आप के सिर पर भी बाल कम है तो ये जरूर करें आपको कैसी लगी जानकारी हमे जरूर बताएं अगर जानकारी पसंद आयी तो लाइक और शेयर जरूर करे ऐसी ही नयी नयी जानकारी के लिए हमे फॉलो करें।