गेंदा के फूल से ख़त्म होती है इतनी बीमारियां

हेल्लो दोस्तों वैसे तो गेंदा का फूल का बहुत महत्व है
गेंदा का फूल दिखने में जितना ज्यादा सुन्दर लगता है। उतना ही सुन्दर इसके गुणकारी लाभ है। इसकी पत्तियों से लेकर फूल तक को औषधीय रूप में प्रयोग किया जाता है लोग घरों में गमलो में इसे सुन्दरता के लिए लगते हैं तथा किसान लोग इसकी खेती फूलों के लिए करतें हैं तो आज हम इसके गुणकारी लाभ के बारे में बताएगें।

खुनी बवासीर

इसके पत्तियों के रस को पीने से खुनी बवासीर जड़ से ख़त्म हो जाती है गेंदा के फूल की पत्तियों को 10 ग्राम लेकर इसका रस निकाल लें फिर सात काली मिर्च के दाने पीसकर इसमें मिलकर प्रतिदीन सुबह शाम पीने से बवासीर ख़त्म हो जाती है।

Also Read – 

किस राशि के लोग किस वजह से तरक्की नहीं कर पाते

क्या आप भी लेते है छोटी छोटी बातों की टेशन

ततैया का विष

ततैये के डंक मारने पर इसके पत्तों को पीस कर उस जगह पर लगा दें तथा इसका रस निकालकर पिला दें दर्द और सूजन में तुरंत आराम मिलेगा।

दाद खाज

गेंदा के फूलों का रस लगाने से दाद खाज एकदम ठीक हो जाता है।

आप भी याद रखे इन बातों को और काम आने पर इस्तेमाल करे आपको कैसी लगी पोस्ट हमे जरूर बताएं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *