फटी एड़ियों पर लगा ले ये देखना एड़ी कैसे ठीक होती है
हेल्लों दोस्तों सर्दियों में फ़टी एड़ियों को मुलायम बनाने के लिए लोग न जाने क्या-क्या उपाय करते रहते है फ़टी एड़ियों को मुलायम और खूबसूरत बनाने के लिए लोग अनेक तरह के लोशन का इस्तेमाल भी करते रहते हैं लेकिन उनसे कुछ खास फर्क नहीं पड़ता है।
इसलिए आज हम आपको फ़टी एड़ियों को मुलायम और खूबसूरत करने का एक सरल उपाय बताएंगे जिससे 3 दिनों में आपकी फ़टी एड़िया सही होने लगेगी।
Also Read –
केले खाने से क्या फायदा और क्या नुक्सान होता है
क्या आप जानते है हरी सौफ खाने के फायदे
फ़टी एड़ियों को मुलायम और सुंदर बनाने के लिए हमें विटामिन ई कैप्सूल की जरूरत पड़ेगी जो आसानी से हर मेडिकल स्टोर में मिल जाएगी।
लगाने की विधि-
सबसे पहले एक कटोरी लेकर उसमें विटामिन ई कैप्सूल तोड़कर तेल निकाल ले इस को लगाने से पहले फ़टी एड़ियों को हल्के गर्म पानी में 15 से 20 मिनट रखकर अच्छी तरह धो कर तौलिए से साफ कर ले और अब रात को विटामिन ई कैप्सूल को अच्छी तरह फ़टी एड़ियों में लगाने के बाद मौजे पहन ले इस उपाय को 7 दिन करे जिससे आपकी फ़टी एड़िया सुंदर और मुलायम हो जाएगी।
आप कुछ लगाना आपकी एड़ियां बिलकुल ठीक हो जायेगी आपको कैसी लगी पोस्ट हमे जरूर बताये ऐसी ही नयी नयी जानकारी के लिए हमे फॉलो करें।