फेसिअल की जरूरत नही सिर्फ करे ऐसे इन चीजों का इस्तेमाल
फेसिअल तो सभी करवाते है लेकिन इतना टाइम नही होता है कि वो फेसिअल करवा सके आजकल के प्रदूषित वातावरण और धूप, धूल मिट्टी से चेहरे की रंगत कम हो जाती है चाहें वह स्त्री हो या पुरुष। अपने चेहरे पर निखार लाने के लिए तरह तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं और ब्यूटी पार्लर जाते हैं लेकिन इससे कुछ दिनों तक ही प्रभाव दिखाई पड़ता है।
आज हम आपको मात्र 2 मामूली नैचुरल फेस पैक के बारे में बतायेंगे जो ना सिर्फ त्वचा में निखार लाएंगे बल्कि कील मुहाँसों से बचाएंगे और त्वचा को साफ बनाएंगे। आइये जानते हैं क्या है ये 2 मामूली फेसपैक-
दही-
लगभग हर घर में दही का प्रयोग खाने में करते ही हैं। परन्तु क्या आप जानते हैं कि दही से आप अपनी त्वचा में निखार भी ला सकते हैं?दही में लैक्टिक एसिड पाया जाता है जो स्किन को आसानी से व्हाइटनिंग करने में मदद करता है।
चेहरे की त्वचा में फेशियल की तरह निखार लाने के लिए 3 चम्मच ताजा दही लें अब दही को अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छे से फेसपैक की तरह लगा लें 20 मिनट के लिए ऐसे ही रहने दें और फिर इसे गुनगुने पानी से साफ कर लें अब चेहरे को सॉफ्ट तौलिए से पौछ कर अपने चेहरे पर मॉइश्वराइज लगा ले ऐसा करने से चेहरे में तुरन्त निखार आएगा।
बादाम तेल और केला
ड्राई स्किन में ग्लो लाने की बात करें तो सबसे पहले आपको इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि आपको अपनी त्वचा को और अधिक रूखा नहीं करना चाहिए इसलिए हम आपको केला और बादाम तेल का फेसपैक लगाने के लिए कह रहे हैं इस फेस पैक को लगाने से हमारी त्वचा को नमी मिलती है क्योंकि केले में उच्च मात्रा में विटामिन बी6, विटामिन सी होता है जो कि त्वचा में ग्लो लाने और साफ करने में सहायक है वहीं बादाम तेल त्वचा के रंग को हल्का कर त्वचा को मुलायम बनाने सहायक है।
1 कच्चे केले और 3 चम्मच बादाम के तेल को मैश करके मिला लें इस पैक को अपने चेहरे और गर्दन लगाकर पर 25 या 30 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें उसके बाद अपने चेहरे को पानी से धो लें इस फेसपैक को आप सप्ताह में 3 बार लगाएंगे तो आपकी त्वचा में निखार और गजब का ग्लो पाएंगे।
आपको कैसी लगी जानकारी हमे जरूर बताएं जानकारी पसंद आई तो लाइक ओर शेयर जरूर करे ऐसी ही नई नई जानकारी के लिए हमे फॉलो करें।