एक रूपए से करे ये उपाय हो जायेगी गरीबी बिलकुल दूर
कभी कभी छोटे छोटे उपाय बड़ा काम कर जाते है
इस दुनिया में अमीर और गरीब दो तरह के लोग रहते हैं लेकिन कभी-कभी अमीर इंसान को भी गरीब बनने में देर नहीं लगती हैं जैसे कहते हैं ना कि जब किस्मत आपके साथ ना हो तो राजा को रंक बनने में देर नहीं लगती हैं वैसे भी गरीबी किसी के घर पूछ कर नहीं आती हैं बल्कि वो तो बिन बुलाई मेहमान हैं और कब आपके घर के दरवाजे पर दस्तक दे तो ये बात आपको भी पता नहीं होती हैं।
इन्हें भी पढें –
आप भी पाना चाहते है धन तो करे अचूक उपाय
लाखो की मालिक होती है ये राशि कही आपकी राशि तो नहीं
जब गरीबी किसी घर में दस्तक देती हैं तो उस घर का हर इंसान परेशान नजर आता हैं और बहुत उनकी बहुत बुरी मानसिक स्थिति होती हैं, जिसमें संभलना और संभालना दोनों मुश्किल काम होता हैं गरीबी ना सिर्फ आर्थिक स्थिति बल्कि मानसिक स्थिति पर भी बहुर बुरा प्रभाव डालता हैं ऐसे में आज हम आपको एक ज्योतिष उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको करने के बाद आपके घर की आर्थिक और मानसिक स्थिति दोनों ही संभलने लगेगा।
जिस ज्योतिष उपाय के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, उसे आपको बस एक रुपये के साथ करना हैं| इस उपाय को करने से ना सिर्फ आपकी स्थिति बल्कि आपके घर के सदस्यों की भी स्थिति बहुत जल्दी ठीक हो जाएगी ऐसे में यदि आपके घर का कोई सदस्य बीमार हैं या लंबे समय से बीमार चल रहा हैं तो आप उसका इलाज एक रुपये से कर के आप उसे उस बीमारी से छुटकारा दिला सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको बस उस व्यक्ति के सिरहाने रात को एक रुपये का सिक्का रखना हैं और सुबह होते ही आप उस व्यक्ति के सिर से उस सिक्के को सात बार वार ले और उस सिक्के को किसी श्मशान मे फेंक देना हैं और ऐसा करने से वह व्यक्ति बहुत जल्द ठीक हो जाएगा लेकिन आपको एक बात का का खास ध्यान रखना हैं कि जब आप यह उपाय कर रहे हैं तो इस उपाय के बारे में किसी को बताए नहीं और सिक्का श्मशान में फेंकने तक किसी से भी बात ना करे और सिक्का फेंकने से बाद कभी पीछे मुड़ कर ना देखें बल्कि सीधा अपने घर लौट आए वरना अनर्थ भी हो सकता है।
इस उपाय से ना सिर्फ उस व्यक्ति की बीमारी ठीक होगी बल्कि आपके घर की आर्थिक समस्या भी जल्द दूर हो जाएगी और धीरे-धीरे आप गरीबी से मुक्त होने लगेंगे यदि यह उपाय मंगलवार, शनिवार या फिर रविवार को किया जाए तो यह और भी शुभ माना जाता हैं।
दरअसल सिक्के को श्मशान में फेंकने से आपके घर की नकारात्मक ऊर्जा भी उस सिक्के के साथ श्मशान में भस्म हो जाएगी और आपके घर की समस्या भी जल्द दूर हो जाएगी लेकिन इस उपाय को करने में थोड़ी सावधानी जरूर बरते क्योंकि सावधानी ना बरतने पर आपको नुकसान भी सकता हैं या इसका उल्टा प्रभाव भी पड़ सकता हैं अर्थात यह उपाय तो हैं एक रुपये का लेकिन आपको आपके गरीबी और बीमारियों से छुटकारा जरूर दिला सकता है।
आपभी ये उपाय कर सकते है जिस से आपकी हर मुश्किल आसान हो जायेगी और आपका स्वाथ्य बिलकुल ठीक रहेगा आपको कैसी लगी जानकारी हमे जरूर बताएं ऐसी ही नयी नयी जानकारी के लिए हमे फॉलो करें।